कैंसर को बेहद खौफनाक बीमारी माना जाता है. ऐसे में एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है. इसमें बताया गया है कि देश में पिछले तीन साल से कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने संसद में एक सवाल के जवाब में दी. यकीन मानिए यह आंकड़ा आपके भी होश उड़ा देगा.
संसद में पूछा गया था यह सवाल
जानकारी के मुताबिक, संसद में प्रश्नकाल के दौरान देश में कैंसर के मामलों को लेकर जानकारी मांगी गई थी. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले तीन साल का आंकड़ा जारी कर दिया. इसमें बताया गया कि साल 2021 के दौरान देशभर में कैंसर के 14,26,447 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, साल 2022 में कैंसर के 35,000 मामले बढ़ गए, जिससे कैंसर के मरीजों का यह आंकड़ा बढ़कर 14,61,427 हो गया. इसके अलावा 2023 के दौरान भी कैंसर के 35,000 मरीज बढ़ गए. इस हिसाब से देखा जाए तो 2021 से 2023 तक देश में कैंसर के 70 हजार मरीज बढ़ चुके हैं.
मामले बढ़ने की बताई यह वजह
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह पहले की तुलना में ज्यादा जांच, बेहतर जांच सुविधा, नई तकनीक और लोगों में जागरूकता जैसे कई फैक्टर्स हैं.
हार्ट अटैक के मामलों पर दिया यह जवाब
बता दें कि संसद में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों पर भी सवाल पूछा गया. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोई भी आंकड़ा नहीं दिया गया. हालांकि, यह जरूर बताया गया कि पहले की तुलना में हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान हार्ट अटैक की वजह शराब धूम्रपान, लोगों का कम चलना-फिरना, ज्यादा नमक-चीनी खाना और तली हुई चीजों को ज्यादा खाना बताया गया.
यह भी पढ़ें: किन कारणों से हो जाता है फेफड़े का कैंसर? जानें इसके इलाज का तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com