Vivah Panchami 2024 ke din kyon hoti hai kele ke ped ki puja

Vivah Panchami 2024: हिंदू धर्म में हर तिथि और पर्व का अपना अलग महत्व है. विवाह पंचमी का दिन हिंदू धर्म में बहुत खास महत्व रखता है. इस दिन भगवान राम और देवी सीता का विवाह हुआ था.  इसीलिए इस दिन को प्रभु श्री राम और सीता माता के विवाह की वर्षगाँठ के रूप में मनाया जाता है.

विवाह पंचमी 2024 तिथि (Vivah Panchami 2024 Tithi)

  • विवाह पंचमी हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. 
  • साल 2024 में पंचमी तिथि का आरंभ 05 दिसंबर को 12.41 मिनट पर होगा
  • पंचमी तिथि 6 दिसंबर को 12.07 मिनट पर समाप्त होगी.
  • इसी कारण विवाह पंचमी 6 दिसंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी.

विवाह पंचमी के दिन केले के पेड़ की पूजा का महत्व (Importance of Banana Tree Puja On Vivah Panchami)

  • विवाह पंचमी के दिन केले के पेड़ की पूजा का महत्व है. हिंदू धर्म में केले का पेड़ बहुत शुभ माना गया है. मान्यता है इस दिन विष्णु जी के रुप भगवान श्री राम और माता सीता की आराधना की जाती है.
  • विष्णु जी को केले का पेड़ अति प्रिय हैं. इसीलिए इस दिन केले के पड़े की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
  • जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही हो, उन लोगों को इस दिन केले के पेड़ की पूजा अवश्य करनी चाहिए.
  • केले के पेड़ की पूजा करने से गुरु से संबंधित दोष समाप्त होता है. अगर किसी व्यक्ति का गुरु कमजोर है तो उस व्यक्ति को केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए, ऐसा करने से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है.
  • साथ ही ऐसी मान्यता है कि विवाह में आ रही दिक्कतों और चुनौतियों का अगर सामना कर रहे हैं तो विवाह पंचमी के दिन केले के पेड़ की पूजा करने से अड़चने दूर होती है.

Rahu-Ketu Transit 2025: हिंदू कैलेंडर के अनुसार 2025 में राहु-केतु कब राशि बदल रहे हैं, किन राशियों की खुलेगी लॉटरी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com