सर्दियों के मौसम में शरीर पर हमला करती हैं ठंडी हवाएं, बचने के लिए जरूर अपनाएं ये कारगर तरीके

Winter Care Tips- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
Winter Care Tips

अगर आपने सर्दियों में खुद को ठंडी हवाओं से नहीं बचाया, तो आप बीमार पड़ सकते हैं। सर्दी, जुकाम या फिर खांसी जैसी समस्याओं से बचे रहने के लिए आपको अपने शरीर को ठंड से बचाने की कोशिश करनी चाहिए। सर्दियों में गर्मियों की तुलना में आपको अपनी सेहत और त्वचा, दोनों की ज्यादा देखभाल करनी चाहिए। आइए कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जानते हैं, जो आपके शरीर को ठंडी हवाओं के प्रकोप से बचाने में मददगार साबित हो सकती हैं।

गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन करें

सर्दियों में अपनी बॉडी को अंदर से गर्म रखने के लिए आपको गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन करना चाहिए। ग्रीन टी, अदरक वाली चाय या फिर सूप पीकर आप अपने शरीर को गर्म रख सकते हैं। इसके अलावा अपने शरीर को सर्दी से बचाने के लिए आपको औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी को भी अपने डेली डाइट प्लान में शामिल कर लेना चाहिए।

जरूरी है लेयरिंग करना

सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचने के लिए अक्सर गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। लेकिन इसके साथ-साथ आपको कपड़ों की लेयरिंग पर भी फोकस करना चाहिए। अपने शरीर को ठंडी हवाओं से बचाने के लिए आपको ऊनी स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफ्लर और ग्लव्स पहनकर रखने चाहिए। इसके अलावा सर्दियों में खुद को हेल्दी और फिट बनाए रखने के लिए आपको हर रोज एक्सरसाइज करने के नियम को भी फॉलो करना चाहिए।

गौर करने वाली बात

सर्दी में आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीकर अपनी बॉडी को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करनी चाहिए। इस तरह की टिप्स को फॉलो कर आप अपने इम्यून सिस्टम को भी काफी हद तक बूस्ट कर सकते हैं। सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको मॉइश्चराइजर या फिर तेल को अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। इस बार सर्दियों में इन टिप्स को जरूर फॉलो करें और खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें।

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in