Margashirsha Amavasya 2024: अमावस्या का दिन पूजा-पाठ, ध्यान और पितरों की पूजा के लिए बहुत विशेष माना जाता है. इस दिन अपने पितरों की शांति के लिए पिंडदान करते हैं और तर्पण करते हैं. इस साल दिसंबर का महीना अमावस्या तिथि से शुरू हो रहा है. शास्त्रों में अमावस्या को लेकर कुछ खास नियम बताए गए हैं, इनका पालन नहीं करने वालों को हानि हो सकती है.
मार्गशीर्ष अमावस्या दिसंबर में कब ? (Margashirsha Amavasya 2024 in December)
मार्गशीर्ष अमावस्या 1 दिसंबर 2024 को है. अगर महिलाएं सच्चे मन से अमावस्या तिथि के दिन व्रत रखती हैं, तो उन्हें देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही पति की लंबी आयु का वरदान मिलता है.
अमावस्या तिथि पर क्या न करें? (Margashirsha Amavasya Par Kya na kare)
- कोई भी शुभ समारोह जैसे शादी या सगाई न करें, ऐसा करने पर उसमें सफलता, समृद्धि नहीं मिलती.
- जानवरों को परेशान न करें, पितृ दोष लगता है.
- पीपल, बड़ या कोई भी वृक्ष न काटें.
- मांसाहारी भोजन या शराब का सेवन न करें, आर्थिक और मानसिक परेशानियां घेर लेती हैं.
- चना, मसूर दाल, सरसों का साग और मूली न खाएं.
- इस तिथि पर क्रोध करने से बचें, किसी का अपमान करने से बचें.
अमावस्या पर कौन-कौन से काम करने चाहिए
- इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर तीर्थ स्थान या पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है. घर पर ही पानी में गंगाजल की कुछ बूंदे मिलाकर नहाने से उतना ही पुण्य मिलेगा.
- पूरे दिन व्रत या उपवास के साथ ही पूजा-पाठ और श्रद्धानुसार दान देने का संकल्प लें.
- पूरे घर में झाडू-पौछा लगाने के बाद गंगाजल या गौमूत्र का छिड़काव करें.
- सुबह जल्दी पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं, पीपल और वट वृक्ष की 108 परिक्रमा करें इससे दरिद्रता मिटती है.
Garud Puran: क्या मृत्यु भोज खाना पाप है? गरुड़ पुराण और गीता में तेरहवीं के बारे में क्या लिखा है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com