ब्लैक फ्राइडे के दिन करते क्या हैं, जानें इस दिन शॉपिंग के लिए क्यों मिलता है भारी डिस्काउंट?

 Black Friday- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
Black Friday

अमेरिका में हर साल नवंबर के महीने में ब्लैक फ्राइडे मनाया जाता है। यह दिन थैंक्सगिविंग के बाद आने वाला शुक्रवार को मनाने का रिवाज है। इस साल 29 नवंबर को यह दिन मनाया जाएगा। बता दें, इस दिन से ही क्रिसमस शॉपिंग की शुरुआत हो जाती है। इसी कारण आपको इन दिनों ज़्यादातर शॉपिंग साइट पर भारी डिस्काउंट का ऑफर देखने को मिल रहा है। इस समय आप हर प्लेटफॉर्म पर ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू होने का ऐड देख रहे होंगे। लगभग हर ई कॉमर्स वेबसाइट ब्लैक फ्राइडे के नाम पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर ब्लैक फ्राइड है क्या, इस दिन क्या करते हैं और इस दिन आखिर इतना भारी डिस्काउंट क्यों मिलता है? चलिए हम आपको इस लेख के ज़रिए बताते हैं कि Black Friday क्या है और इसका सेल या डिस्काउंट से क्या कनेक्शन है?

ब्लैक फ्राइडे के दिन क्या होता है?

ब्लैक फ्राइडे शुरुआत मुख्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका से हुई थी। इस दिन को हर साल थैंक्सगिविंग के अलगे दिन मनाया जाता है। ब्लैक फ्राइडे के साथ ही क्रिसमस के शॉपिंग की तैयारियां शुरू हो जाती हैं और लोग ख़रीदारी करने लगते हैं। अमेरिका में प्रचलित यह प्रमुख दिन अब देश दुनिया के कई हिस्सों में मानाया जाने लगा है जिनमें से भारत भी एक है।

क्यों मिलता है भारी डिस्काउंट?

ब्लैक फ्राइडे के साथ फेस्टिवल सीज़न की शुरुआत हो जाती है इसलिए इस दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं जिससे व्यवसायियों को काफी मुनाफा होता है, जो सालभर में होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा है। यही वजह है कि इस खास मौके पर दुकानों, शॉपिंग वेबसाइट्स और ई कॉमर्स वेबसाइट पर काफी भारी डिस्काउंट मिलता है। यह सेल उन कस्टमर को बेहतर ऑफर देती है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े प्रोडक्ट्स की खरीदारी करते हैं।

ब्लैक फ्राइडे सेल से फायदा:

ब्लैक फ्राइडे सेल की वजह से खरीदारों और व्यवसायियों सबको फायदा होता है। देश भर में अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने ऑनलाइन स्टोर पर ऑफर दे रहे हैं। कुछ कंपनियां 70% तक की छूट दे रही है। अब भारत में भी इस दिन लोग खरीदारी करने लगे हैं जिससे खूब फायदा होता है। 

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in