symptoms can be signs of iron deficiency in the body read full article in hindi

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी विटामिन और मिनरल्स जरूरी होते हैं. ऐसा ही एक जरूरी मिनरल है आयरन जिसकी कमी से शरीर बीमारियों का घर बन जाता है. अगर शरीर में आयरन की कमी हो जाए तो आप एनीमिया के शिकार हो सकते हैं. एनीमिया होने पर शरीर में पर्याप्त स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं की कमी होने लगती है. लाल रक्त कोशिकाएं शरीर के ऊतकों तक ऑक्सीजन पहुंचाती हैं.

ऐसे में जब शरीर में आयरन की कमी हो जाती है तो व्यक्ति काफी थका हुआ महसूस करता है. आयरन की कमी के कारण सांस लेना मुश्किल हो जाता है. मेयो क्लीनिक में पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार लंबे समय तक शरीर में आयरन की कमी कई बीमारियों का कारण बन सकती है. आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया कई बार गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है. इसलिए आयरन की कमी को हल्के में नहीं लेना चाहिए. अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो ये स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

आयरन की कमी से होने वाली बीमारियां

दिल की समस्याएं- शरीर में आयरन की कमी होने पर दिल की धड़कनें तेज़ या अनियमित हो सकती हैं. एनीमिया से पीड़ित लोगों को खून में ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से ज़्यादा खून पंप करना पड़ता है. इसकी वजह से दिल का आकार बढ़ सकता है. कई बार यह स्थिति दिल के दौरे का कारण भी बन सकती है.

गर्भावस्था में होने वाली समस्याएं- गर्भावस्था के दौरान आयरन की कमी से गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. गर्भवती महिलाओं में आयरन की कमी से बच्चे का समय से पहले जन्म हो सकता है. कई बार इसका असर बच्चे के वजन पर भी देखा गया है. इसलिए गर्भावस्था के दौरान महिला के शरीर में आयरन की कमी नहीं होनी चाहिए.

बच्चे के विकास पर असर- अगर गर्भावस्था के दौरान महिला को आयरन की कमी होती है तो इससे बच्चे में विकास संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. बच्चों में आयरन की कमी से उनका विकास प्रभावित होता है. इसलिए बच्चों के आहार में आयरन युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करने चाहिए.

आयरन की कमी को दूर करने के लिए क्या खाएं

पालक, बथुआ और मेथी जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं
मटर और चुकंदर खाएं
लाल मांस और मुर्गी का मांस खाएं

सीफूड में भी आयरन होता है

फलियाँ भी आयरन से भरपूर होती हैं

ये भी पढ़ें: RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास सीने में दर्द के चलते हॉस्पिटल में भर्ती, जानें इसके लक्षण और इलाज

किशमिश और खुबानी जैसे सूखे मेवे

ये भी पढ़ें: पैनक्रियाटिक कैंसर का सिग्नल देती है ये बीमारी, कहीं आप भी इससे तो नहीं जूझ रहीं

साबुत अनाज, ब्रेड और पास्ता खाएं

आयरन की कमी को दूर करने के लिए आपको अपने आहार में आयरन के साथ-साथ विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करना होगा। विटामिन सी शरीर में आयरन को अवशोषित करने में मदद करता है. इसलिए आयरन के साथ-साथ विटामिन सी का सेवन करना भी ज़रूरी है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें

ये भी पढ़ें: चकाचक गट हेल्थ चाहिए तो फॉलो कर लें ये टॉप फूड रूल्स, अमेरिकी डॉक्टर ने बताया अपना एक्सपीरियंस

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com