best desi home remedies to get rid of insects around bulb lights

Home Remedies for Bulb Insect : रात होते घर में लगे बल्ब पर छोटे-छोटे कीड़े मंडराने लगते हैं, जो हद से ज्यादा परेशान कर सकते हैं. लाइट जली नहीं कि ये कीड़े बल्ब के आसपास आ जाते हैं. इसकी वजह से कुछ भी खा पाना, यहां तक की मुंह खोल पाना भी परेशानी भरा हो जाता है. ये कीड़े आंख, नाक, कान, मुंह या खाने में गिर जाते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो चिंता न करें. क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे देसी जुगाड़ लेकर आए हैं, जिससे इन कीड़ों का काम पूरी तरह तमाम हो जाएगा और फिर कभी बल्ब के आसपास फटकेंगे तक नहीं.

ये भी पढ़ें : क्या होता है स्लीप मैकसिंग?.क्या इसकी वजह से वाकई आपको मिल सकती है गुड नाइट स्लीप, जानें इसके बारे

बल्ब से कीड़े भगाने का देसी जुगाड़

1. लहसुन घोल

लाइट वाले कीड़ों (Bulb Insect) से छुटकारा पाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. लहसुन को पीसकर उसका पेस्ट बनाए और उसे पानी में मिलाकर उबाल लें. घोल ठंडा होने पर स्प्रे बोतल में डालकर छिड़कें. इसकी तेज गंध से कीड़े घर से दूर ही रहेंगे.

2. लौंग का तेल

लौंग का तेल भी बल्ब पर लगने वाले कीड़े भगाने के लिए बेस्ट हो सकते हैं. इसे एक स्प्रे बॉटल में पानी के साथ मिलाकर बल्ब के आसपास छिड़काव करें. हर तरह के कीड़े घर और बल्ब से दूर रहेंगे.

3. नीम का तेल

4. बेकिंग सोडा-नींबू का रस

थोड़ा सा पानी लेकर उसमें बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में रख लें. इसे कमरे, किचन, टॉयलेट हर जगह की लाइट के पास छिड़कें. इससे सभी कीड़े या तो वहां से भाग जाएंगे या मर जाएंगे.

5. कपूर पाउडर

आप चाहें तो इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए कपूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कपूर की तेज गंध  कीड़े बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और घर या बल्ब से दूर रहना ही पसंद करते हैं. कपूर का तेल भी स्प्र बॉटल में डालकर छिड़क सकते हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें

यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

 

Read More at www.abplive.com