visa free countries for indian citizens check the full list of countries

VIsa Free Countries For Indians: भारत एक बहुत बड़ा देश है और भारत से हर साल दुनिया भर में बहुत से टूरिस्ट घूमने जाते हैं. बहुत से टूरिस्ट भारत में ही भारत के अलग-अलग राज्य घूमने जाते हैं तो वहीं कई टूरिस्ट ऐसे भी हैं जो कि विदेशों की सैर करने जाते हैं. बहुत से लोग फॉरेन ट्रिप के लिए पैसे इकट्ठे करते हैं और प्लानिंग करते हैं. जिसके साथ ही उसका बजट भी प्लान करते हैं किस जगह कितना खर्च होगा. 

इसमें फ्लाइट का किराया ,होटल का किराया और वीजा के पैसे भी शामिल होते हैं. लेकिन अगर हम आपको कहें कि आपको वीजा के लिए पैसे खर्चने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. फिर भी आप विदेश घूम आएंगे तो आप शायद यकीन ना करें. लेकिन दुनिया में ऐसे भी कई देश हैं जहां भारतीयों को वीजा लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती. चलिए आपको बताते हैं इन देशों के बारे में जहां आप बिना वीजा के घूम सकते हैं. नोट कर लें इनके नाम. 

इन देशों में 30 दिन तक भारतीयों के लिए वीजा फ्री

दुनिया में कुल 26 देश ऐसे हैं, जहां भारतीय नागरिक को वीजा लेने की जरूरत नहीं होती. उन्हें वीजा फ्री एंट्री दी जाती है. हालांकि इसकी अवधि अलग-अलग देशों में अलग-अलग है. अगर हम बात करें तो आप थाईलैंड घूमना चाह रहे हैं. तो थाईलैंड में आप 30 दिन तक बिना वीजा के सफर कर सकते हैं. 

थाईलैंड के अलावा आप मलेशिया में भी 30 दिन तक वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं. इसके अलावा अंगोला में भी आप 30 दिन तक वीजा फ्री घूम सकते हैं. मकाओ में भी आपको 30 दिन तक फ्री वीजा की सुविधा मिलती है. माइक्रोनेशिया में भी आप 30 दिन तक फ्री वीजा का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही वानुअतु  में भी 30 दिनों तक वीजा फ्री है. 

यह भी पढे़ं: ट्रेन के जनरल क्लास में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे का यह प्लान सफर बनाएगा आसान

इन देशों में 90 दिन के लिए वीजा फ्री

अगर आप मॉरीशस जा रहे हैं तो वहां आपको 90 दिन तक वीजा लेने की जरूरत नहीं है, केन्या भी भारतीय नागरिकों के लिए 90 दिन तक वीजा फ्री ट्रैवल की सुविधा देता है. बारबाडोस में भी आप 90 दिन तक फ्री वीजा का लाभ ले सकते हैं. गाम्बिया में भी 90 दिन वीजा फ्री ट्रेवल कर सकते हैं.  इसके अलावा किरिबाती, ग्रेनाडा, हैती, त्रिनिदाद और टोबैगो, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस , सेंट किट्स और नेवि और सेनेगल में 90 दिन वीजा फ्री है. 

यह भी पढे़ं: किसान योजना में नाम जुड़वाना है काफी आसान, बस पास होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स

इन देशों में वीजा फ्री ट्रेवल की सुविधा

भूटान में आप 14 दिन तक वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं, कजाकिस्तान में भी आपको 14 दिन वीजा फ्री ट्रैवल का मौका मिलता है. तो इसके अलावा फिजी में आपको 120 दिन तक वीजा फ्री ट्रैवल की सुविधा मिलती है डोमिनिका में आप 6 महीने यानी 180 दिन तक वीजा फ्री यानी बिना वीजा के रह सकते हैं. वहीं ईरान में 4 फरवरी 2024 के बाद से वीजा की जरूरत ही नहीं पड़ती. 

यह भी पढे़ं: इस योजना में 5000 रुपये करें जमा, इतने साल में जमा हो जाएगा 72 लाख का फंड, जानें पूरी कैलकुलेशन

Read More at www.abplive.com