Taurus Weekly Horoscope 24 to 30 November 2024 Vrishabh saptahik Rashifal in hindi

Taurus Weekly Horoscope 24 to 30 November 2024: वृषभ राशि चक्र की दूसरी राशि है. इसके स्वामी शुक्र ग्रह है. जानते हैं वृषभ राशि (Vrishabh Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 24 से 30 नवंबर 2024 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.

ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें वृषभ राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Vrishabh Saptahik Rashifal 2024) –

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे. बीते कुछ समय से जिन कार्यों में आपको सफलता और लाभ की प्राप्ति हो रही थी इस सप्ताह भी उसमें अपेक्षित प्रगति होती नजर आएगी. इस दौरान तकनीक के क्षेत्र से जुड़े लोगों को उनके कार्य में विशेष सफलता मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.

करियर-कारोबार एवं आर्थिक दृष्टि से समय शुभ फलप्रद बना हुआ है. इस सप्ताह आपकी आय के नये स्रोत बनेंगे. उधार दिये हुए धन की प्राप्त होगी. कुल मिलाकर पर्याप्त धनागम के योग बन रहे हैं और इस पूरे सप्ताह आपके साथ सौभाग्य बना रहेगा.

नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी. अधिकारी वर्ग आपके कार्यों से खुश होकर आपको कोई बड़ी जिम्मेवारी सौंप सकता है. जिसके बाद आपकी साख आपके कार्यक्षेत्र में बढ़ जाएगी. खास बात यह कि किसी भी टारगेट को पूरा करते समय आपके सहकर्मी मददगार साबित होंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार के सदस्यों के साथ लंबी दूरी की यात्रा योग बन सकते हैं.

यात्रा सुखद एवं आनंददायक साबित होगी. यदि आप किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं तो आपको इस सप्ताह बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी. आपसी विश्वास और नजदीकियां बढ़ेंगी.

वैवाहिक रिश्ते में मिठास बनी रहेगी और आप अपने जीवनसाथी के साथ सुखद पलों का आनंद लेंगे. घरेलू महिलाओं की धार्मिक कार्यों की ओर रुचि बढ़ेगी. सेहत की दृष्टि से आपको सप्ताह के उत्तरार्ध में मौसमी बीमारी को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है.

उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें.

Hanuman Ji: हनुमान जी के भारत में ये हैं चमत्कारी मंदिर, दर्शन करने मात्र से दूर होते हैं संकट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com