Harshit Rana 1st International Wicket Travis Head: हर्षित राणा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. उन्होंने भारत के दुश्मन कहे जाने वाले ट्रेविस हेड को बोल्ड कर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला विकेट झटका. हर्षित ने बोल्ड कर हेड को पवेलियन भेजा.
हेड के बोल्ड होने का वीडियो cricket.com.au के सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षित राणा ने हेड को गेंद फेंकी, जिसे वह समझ नहीं पाए. हेड गेंद की लाइन ही मिलाते रह गए, उतने गेंद ने उनके डंडे बिखेर दिए.
हर्षित ने मुकाबले के पहले दिन 8 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 4.10 की इकॉनमी से 33 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि पूरे मुकाबले में हर्षित का प्रदर्शन कैसा रहता है. हर्षित को आकाश दीप की जगह तरह तरजीह दी गई.
बता दें कि हर्षित ने अब तक अपने करियर में 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले. इन मैचों की 18 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 24.00 की औसत से 43 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें उनका मैच बेस्ट फिगर 10/108 का रहा.
What a way to get your maiden Test wicket! ⚡️#DeliveredwithSpeed | #AUSvIND | @NBN_Australia pic.twitter.com/IkykgwUEWW
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2024
पहले दिन गेंदबाजों का रहा दबदबा
पर्थ टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो गया. पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और टीम 150 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन स्कोर किए. इसके अलावा टीम के सभी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.
फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भी दिन खत्म होने तक 7 विकेट गंवा दिए. जैसे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कहर बरपाया, वैसे ही भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल की प्रदर्शन किया. दिन पूरा होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7 का रहा. इस दौरान भारत के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके. इसके अलावा सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें…
IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाजों का रहा जलवा, एक दिन में गिरे 17 विकेट; भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया भी ढेर
Read More at www.abplive.com