iPhone SE 4 को लेकर सामने आया नया अपडेट, सस्ते आईफोन का जल्द खत्म होने वाला है इंतजार

iPhone SE 4 5G, iPhone SE 4 5G Launch, iPhone SE 4 5G Launch Date, iPhone SE 4 5G Price, iPhone SE 4- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
बाजार में जल्द दस्तक देगा एप्पल का सबसे सस्ता फोन।

iPhone SE 4 को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा हो रही है। पिछले कुछ समय में इसकी कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं। लीक्स की मानें तो Apple iPhone SE 4 5G कीमत में तो सस्ता होगा लेकिन इसमें कई सारे iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज के कई सारे फीचर्स मिलने वाले हैं। एप्पल लवर्स को iPhone SE 4 का बेसब्री से इंतजार है। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो बता दें कि इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है। 

iPhone SE 4 जल्द होगा लॉन्च

लीक्स की मानें तो iPhone SE 4 में ग्राहकों को iPhone 14 वाला दमदार डिजाइन मिलने वाला है। अब तक आई डिटेल के मुताबिक यह फ्लैगशिप फीचर्स से लैस अब तक का सबसे सस्ता आईफोन होने वाला है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। macRumors की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल iPhone SE 4 5G को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकता है। 

इससे पहले सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि कंपनी इसे 2025 के मिड तक बाजार में पेश कर सकती है। हालांकि लेटेस्ट लीक ने आईफोन फैंस को बड़ी राहत दी है। नई रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि iPhone SE 4 5G में एप्पल के द्वारा बनाया गया 5G मॉडम भी सपोर्ट करेगा। अगर ऐसा होता है तो यह एप्पल का पहला ऐसा फोन होगा जिसमें इन हाउस 5G मॉडेम वाला पहला फोन होगा। लीक्स के मुताबिक यह मॉडेम यूजर्स को हाई स्पीड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा। 

iPhone SE 4 5G के संभावित फीचर्स

iPhone SE 4 फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.06 इंच का छोटा डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें कंपनी LTPS OLED पैनल इस्तेमाल कर सकती है। खास बात यह है कि इस सस्ते आईफोन में भी iPhone 16 वाला चिपसेट यानी Apple A18 चिपसेट मिल सकता है। एप्पल के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 20W की फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी मिल सकती है। स्मार्टफोन को सेफ रखने के लिए इसमें IP68 रेटिंग दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- सबसे कम कीमत में मिल रहा है iPhone 15 256GB, फ्लिकार्ट के बाद इस वेबसाइट में धड़ाम हुई कीमत

Read More at www.indiatv.in