भारत-कैरिकॉम संबंधों को मजबूती देंगे पीएम मोदी, गयाना में रखा 7 अहम प्रस्ताव

गयाना में कैरिकॉम देशों के साथ पीएम मोदी। - India TV Hindi

Image Source : PTI
गयाना में कैरिकॉम देशों के साथ पीएम मोदी।

जॉर्जटाउन (गयाना): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गयाना यात्रा के दौरान कैरेबियाई देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पीएम मोदी ने जॉर्ज टाउन के दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर जोर दिया। उन्होंने कैरेबियाई देशों के साथ बातचीत के दौरान बुधवार को भारत और कैरिकॉम के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सात मुख्य बातों का प्रस्ताव रखा।

पीएम मोदी बुधवार को गयाना पहुंचे तो यह 50 साल से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा के तौर पर दर्ज हुआ। उन्होंने आर्थिक सहयोग, कृषि और खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स तथा विज्ञान और नवाचार जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इस पर कैरेबियाई देश भी सहमत हुए।

देशों को जोड़ने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का प्रस्ताव

पीएम मोदी ने भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कहा कि, ‘‘पांच ‘टी’- व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, प्रतिभा और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए, सभी देशों के निजी क्षेत्र और हितधारकों को जोड़ने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जा सकता है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘भारत एसएमई (लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। पिछले साल भारत-कैरिकॉम बैठक के दौरान, हमने एसएमई क्षेत्रों के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर के अनुदान की घोषणा की थी। हमें अब इसके कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कैरिकॉम (कैरेबियाई समुदाय और साझा बाजार) एक क्षेत्रीय समूह है। कैरिकॉम के शासनाध्यक्षों और प्रधानमंत्री मोदी की पिछली मुलाकात 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र से इतर हुई थी, जहां उन्होंने भारत से 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन में सहयोग के तौर-तरीकों पर चर्चा की थी।

पीएम मोदी का कैरेबियाई देश में हुआ जबरदस्त स्वागत

पीएम मोदी जब गयाना की धरती पर उतरे तो वहां हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति इरफान अली, उनके समकक्ष मार्क एंथनी फिलिप्स और 12 से अधिक कैबिनेट मंत्री उन्हें रिसीव करने के  लिए आए। राष्ट्रपति इरफान अली ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ उनका स्वागत किया। जबकि होटल में ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल और बारबाडोस की पीएम एमए मोटली से उनकी मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पहुंचने पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गयाना में मेरा स्वागत हमेशा मेरी यादों में रहेगा। मुझे आपसे, ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल और बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली और गयाना के कैबिनेट मंत्रियों से मिलकर बहुत खुशी हुई। (भाषा) 

Latest World News

Read More at www.indiatv.in