WhatsApp latest feature to allow user mention group chats in status updates

WhatsApp एक और बेहद उपयोगी फीचर पर काम कर रहा है। दरअसल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने बीटा वर्जन पर इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। नया फीचर्स यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट में ग्रुप चैट मेंशन करने की सुविधा देगा। यानी अगर आप किसी ग्रुप को अपने स्टेटस में मेंशन करना चाहते हैं तो यह अब संभव होगा। इससे यूजर्स को जबरदस्त फायदा होगा क्योंकि मेंशन करते ही ग्रुप के सभी यूजर्स पास वह नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा। आइए जानते हैं यह कैसे काम करता है। 

WhatsApp पर स्टेटस अपडेट में अब ग्रुप चैट मेंशन करने की सुविधा भी आने वाली है। कंपनी ने बीटा वर्जन पर इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। Google Play Store पर ऐप के बीटा वर्जन में यह लाइव है। WABetaInfo ने इसके बारे में जानकारी दी है। इससे पहले कंपनी ने स्टेटस में कॉन्टेक्ट को मेंशन करने की सुविधा जारी की थी। यह नया फीचर अब उसी का विस्तार होगा। जैसे कॉन्टेक्ट को स्टेटस अपडेट में मेंशन करने पर चैट में उसके पास नोटिफिकेशन जाता है, उसी तरह अब ग्रुप को मेंशन करने पर ग्रुप के हरेक मेंबर के पास नोटिफिकेशन जाएगा। यूजर को अब अलग-अलग कॉन्टेक्ट को मेंशन करने की जरूरत नहीं होगी। 

इसका एक और फायदा यह भी होगा कि अब पांच कॉन्टेक्ट की लिमिट से परे भी नोटिफिकेशन भेजना संभव होगा। पहले, स्टेटस अपडेट में पांच से ज्यादा कॉन्टेक्ट को मेंशन नहीं किया जा सकता था। लेकिन ग्रुप चैट मेंशन फीचर के माध्यम से अब यह लिमिट भी आड़े नहीं आएगी। ग्रुप के सभी मेंबर्स को नोटिफिकेशन जाएगा सिवाय उनके जिन्होंने ग्रुप चैट को पहले से ही म्यूट (mute) किया हुआ है। इसके साथ ही ग्रुप के सभी मेंबर्स के पास आपका स्टेटस अपडेट भी दिखाई देगा जिसमें आपने उस ग्रुप चैट को मेंशन किया हुआ है। 

हालांकि अभी कंपनी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ग्रुप चैट फीचर में कितने ग्रुप को मेंशन किया जा सकता है। जैसे कॉन्टेक्ट मेंशन करने के लिए 5 यूजर्स की लिमिट दी गई है, उसी तरह कितने ग्रुप को एक बार में मेंशन किया जा सकता है, अभी इसके बारे में साफ नहीं किया गया है। संभावना है कि कंपनी ग्रुप नम्बर पर कोई लिमिट लगा सकती है। कंपनी ने अभी सिर्फ बीटा वर्जन में ही फीचर को उपलब्ध करवाया है। जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि फीचर में कौन सी लिमिट दी गई है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com