ईरान की वायरल लड़की पर आया कोर्ट का अहम फैसला, जानें सजा मिली या नहीं?

Iran Court Verdict On The Viral Girl: अंडरगारमेंट्स पहनकर तेहरान यूनिवर्सिटी की सड़कों पर घूमने वाली ईरानी लड़की पर कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने उसे रिहा कर दिया है। उसके खिलाफ न कोई आरोप लगाया गया है और न ही केस दर्ज किया गया। लड़की को मानसिक रूप से बीमार मानकर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। साथ ही कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ड्रेस कोड के विरोध में कपड़े उतारने वाले किसी भी छात्र पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी।

कोर्ट के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने इस फैसले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मेडिकल टेस्ट में लड़की मानसिक रूप से बीमार मिली। उसके परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों ने भी उसके मेंटली डिस्टर्ब होने की बात कही थी। इसलिए हिजाब पहनने के लिए कहने पर वह चिढ़ गई और उसने अपने कपड़े उतार दिए। उसकी इस हरकत के लिए परिजनों ने कोर्ट से माफी भी मांगी।

—विज्ञापन—

 

नवंबर में वायरल हुए थे फोटो और वीडियो

मीडिया रिपार्ट के अनुसार, नवंबर महीने की शुरुआत में ईरान की एक लड़की अहौ दारयाई का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीउियो में वह तेहरान के इस्लामिक आजाद विश्वविद्यालय में बैठी नजर आई। उसे सड़कों पर चलते हुए भी देखा गया, लेकिन इस वीडियो में अलग बात यह थी कि अहो ने सिर्फ अंडरगारमेंट्स पहने हुए थे। लोगों ने उसे घर जाने को कहा, लेकिन उसने कहा कि उसे हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया गया।

अगर वह इसके खिलाफ आवाज उठाकर बुरी बनती है या उसे मार दिया जाता है तो वह उसे मंजूर होगा। मिसाल न सही कम से काम आग तो सुलगेगी। अहो के इस कदम की दुनियाभर में चर्चा हुई। 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद ईरान में महिलाओं के लिए गर्दन-सिर ढंकना तथा शालीन कपड़े पहनना अनिवार्य कर दिया गया था, लेकिन अहो ने इसका विरोध किया तो ईरान की मोरल पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई और उसे जेल भेज दिया गया था।

Current Version

Nov 21, 2024 09:50

Written By

Khushbu Goyal

Read More at hindi.news24online.com