भारत ने बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर खिताब जीता है. मैच का निर्णायक गोल भारत के लिए दीपिका ने 31वें मिनट में किया.
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के लिए ‘हॉकी इंडिया’ ने भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को तीन लाख रुपये और सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 1.5 लाख रुपये की इनामी राशि की घोषणा की है.
एशियाई हॉकी संघ ने पहली बार पोडियम फिनिश करने वाली टीमों को इनाम दिया. भारत को करीब साढ़े 8 लाख, उपविजेता को करीब 6 लाख और तीसरे स्थान पर रहे जापान को करीब सवा चार लाख रुपये मिलेंगे.
मुकाबले पर नजर डालें तो भारत को पहले हाफ में कई मौके मिले, लेकिन चीन का डिफेंस दीवार की तरह गोलपोस्ट के सामने खड़ा रहा. इस कारण पहला हाफ गोलरहित रहा.
दूसरे हाफ की शुरुआत में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया और दीपिका ने 31वें मिनट में उसे गोल में तब्दील कर भारत को चीन पर 1-0 की बढ़त दिलाई.
फाइनल मुकाबला समाप्त होने के बाद बिहार सरकार की ओर से विजेता टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार का एलान किया गया.
सरकार ने इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ के हर एक सदस्य को पांच-पांच लाख रुपये और हेड कोच हरेंद्र सिंह को भी 10 लाख रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की.
Published at : 20 Nov 2024 10:34 PM (IST)
Hockey फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com