ब्रिटेन में महंगाई दर 2.3% पर पहुंची, पिछले 6 महीने में सबसे अधिक – uk inflation rises by 2 3 percent in october again more than boe expectation

UK Inflation: भारत के बाद अब ब्रिटेन में भी महंगाई दर में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। यहां महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर छह महीने के उच्चस्तर 2.3 फीसदी तक पहुंच गई है। यह बैंक ऑफ इंग्लैंड (BOE) के 2 फीसदी के संतोषजनक दायरे से अधिक है। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से साफ है कि इस साल नीतिगत दर में और कटौती की उम्मीद कम है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि उच्च घरेलू ऊर्जा बिल में वृद्धि से मुद्रास्फीति अक्ट्रबर में बढ़कर 2.3 फीसदी पर पहुंच गयी। इससे पिछले महीने यह 1.7 फीसदी के स्तर पर थी, जो अप्रैल 2021 के बाद सबसे कम है।

बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) के हालिया अनुमान और रॉयटर्स के अर्थशास्त्रियों के सर्वे ने अक्टूबर में महंगाई 2.2 फीसदी पर रहने के संकेत दिए थे। आंकड़ों के अनुसार, सर्विस सेक्टर में ऊंची महंगाई दर से भी आंकड़े पर असर पड़ा है। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में सर्विस सेक्टर का योगदान 80 फीसदी है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार सर्विसेज इनफ्लेशन अक्टूबर में बढ़कर 5 फीसदी हो गई, जबकि सितंबर में यह 4.9 फीसदी पर थी। BoE को उम्मीद थी कि अक्टूबर में यह बढ़कर 5 फीसदी हो जाएगी।

कोर इनफ्लेशन, जिसमें एनर्जी, फूड, एल्कोहल और तम्बाकू शामिल नहीं हैं, सितंबर में 3.2 फीसदी से बढ़कर अक्टूबर में 3.3 फीसदी हो गई। मुद्रास्फीति में यह वृद्धि विशेषज्ञों के अनुमान से अधिक है। इससे महंगाई दर केंद्रीय बैंक (बैंक ऑफ इंग्लैंड) के लक्ष्य से ऊपर चली गई है।

Read More at hindi.moneycontrol.com