जय शाह की ‘BAD BOOK’ में ये 2 खिलाड़ी दर्ज करा चुके हैं नाम, अब कभी नहीं पहन पाएंगे टीम इंडिया की जर्सी

Jay Shah: टीम इंडिया में लगातार हर सीरीज में कई खिलाड़ियों का डेब्यू होता जा रहा है। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया में बहुत से खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनकी वापसी तक नहीं हो पा रही है। इसमें 2 ऐसे खिलाड़ियों का नाम शामिल, जय शाह (Jay Shah) की बैड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि शायद ही इन प्लेयर्स की टीम इंडिया में वापसी होगी।

यह भी पढ़िए- पर्थ टेस्ट से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दिया धोखा, भारत छोड़ इस देश से खेलने का किया ऐलान

टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के लिए अब भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है। दोनों ही खिलाड़ियों का बीसीसीआई के साथ विवाद छिड़ चुका है, जिसके चलते इन दोनों को ही टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जा रहा है। जय शाह (Jay Shah) की बैड बुक में शामिल हो चुके ये दोनों ही खिलाड़ी केवल घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर हैं। अगर इसी तरह से कुछ दिनों तक चलता रहा तो दोनों ही खिलाड़ियों का करियर खत्म हो जाएगा।

कॉन्ट्रोवर्सी ने खत्म किया पृथ्वी शॉ का करियर

Jay Shah

पृथ्वी शॉ ने अपने शुरूआती करियर में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम इंडिया को अंडर 19 विश्व कप में जीत भी दिलाई थी। लेकिन इसके बाद अनुशासनहीनता, खराब फिटनेस और इंजरी के चलते उनका करियर अब तबाह होने की कगार पर खड़ा है। हाल ही में उनको मुंबई की रणजी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। माना जा रहा है कि उनका नाम जय शाह (Jay Shah) की बैड बुक में सबसे ऊपर है। मजबूरन उनको इंग्लैंड में काउंटी खेलना पड़ रहा है। 

बीसीसीआई से हुआ ईशान किशन का विवाद

जय शाह (Jay Shah) और ईशान किशन के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा। घरेलू क्रिकेट ना खेलने को लेकर हुए इस विवाद का खामियाजा ईशान किशन को उठाना पड़ा। उन्हें बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। इसके साथ ही उनकी टीम इंडिया से हर फॉर्मेट में छुट्टी कर दी गई थी। जिसके बाद से अभी तक उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है। इशी के साथ इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनका प्रदर्सन भी खराब ही रहा था। अभी उनको टीम इंडिया में वापसी के लिए काफी इंतजार करना होगा। 

यह भी पढ़िए- अर्जुन तेंदुलकर का सपना साकार, तो ईशान-पृथ्वी की भी वापसी, वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Read More at hindi.cricketaddictor.com