शेयर बाजार में 21 नवंबर को अलग-अलग वजहों से कुछ खास कंपनियों के शेयरों पर नजर रह सकती है। हम आपको ऐसे प्रमुख शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें 21 नवंबर के कारोबार में फोकस देखने को मिल सकता है।
PSP प्रोजेक्ट्स
अदाणी ग्रुप की PMC सब्सिडियरी अदाणी इंफ्रा (इंडिया) ने PSP प्रोजेक्ट्स में 30.07 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने के लिए कंपनी के मौजूदा प्रमोटर प्रह्लादभाई एस पटेल से समझौता किया है। यह सौदा 685.4 करोड़ रुपये में हुआ है।
टाटा पावर कंपनी
कंपनी ने भूटान में 5,000 मेगावॉट क्लीन एनर्जी के उत्पादन के लिए ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन के साथ समझौता किया है। ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन भूटान की कंपनी है।
डॉ. रेड्डीज लैब
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने हैदराबाद के बोल्लारम में मौजूद कंपनी की API मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी (CTO-2) में गुड्स मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (GMP) का इंस्पेक्शन पूरा कर लिया है। यह इंस्पेक्शन 13 नवंबर से 19 नवंबर के बीच हुआ।
जेएसडब्ल्यू स्टील
कंपनी को गोवा में मौजूद कोडली मिनरल ब्लॉक XII में पसंदीदा बिडर घोषित किया गया है। इसके लिए नीलामी 12 नवंबर को हुई। इस बीच, कंपनी की सब्सडियरी जेएसडब्ल्यू स्टील इटली एसआरएल ने एक कंपनी के साथ कमर्शियल एग्रीमेंट किया है।
एनएलसी इंडिया
कंपनी एक या दो किस्तों में अलग-अलग रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स पर 3,720 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी। साथ ही, NLC इंडिया रिन्यूएबल्स के इक्विटी शेयरों को सब्सक्राइब कर इसमें स्टेक खरीदेगी।
आदित्य बिड़ला कैपिटल
कंपनी ने राइट्स बेसिस पर आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल में 100 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। हालांकि, इस निवेश से आदित्य बिड़ला कैपिटल की शेयरहोल्डिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल कंपनी की पूर्णस्वामित्व वाली सब्सिडियरी बनी हुई है।
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
कंपनी ने बिड प्रोसेस कोऑर्डिनेटर, REC पावर डिवेलपमेंट एंड कंसल्टेंसी से 18.9 करोड़ रुपये में खावड़ा V-A पावर ट्रांसमिशन का अधिग्रहण किया है।
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर तय की गई है।
वरुण बेवरेजेज
कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के जरिये 7,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बोर्ड ने योग्य क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 13.27 करोड़ शेयरों के आवंटन की मंजूरी दी है।
एग्रीकल्चरल सॉल्यूशंस प्रोवाइडर UPL और ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म अल्फा वेव ग्लोबल ने समझौता किया है। समझौते के मुताबिक, अल्फा वेव ग्लोबल सीड UPL की सब्सडियरी कंपनी एडवांटा एंटरप्राइजेज में 12.5 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने के लिए 35 करोड़ डॉलर निवेश करेगी।
इसके अलावा, जिन अन्य कंपनियों पर नजर रहेगी, उनमें राइट्स (RITES), एसआईएस (SIS), सुदीति इंडस्ट्रीज (Suditi Industries), किलबर्न इंजीनियरिंग, जैग्सनपाल फार्मास्युटिकल्स (Jagsonpal Pharmaceuticals), टीसीआई एक्सप्रेस (TCI Express), स्ट्राइड्स फार्मा साइंस (Strides Pharma Science) आदि शामिल हैं।
Read More at hindi.moneycontrol.com