Canada Airport Security: कनाडा से भारत आने वाले यात्रियों के लिए अब सुरक्षा जांच के सख्त प्रावधान लागू कर दिए गए हैं. कनाडा की परिवहन मंत्री अनिता आनंद ने इस कदम की घोषणा की और इसे “सावधानीपूर्वक उठाया गया कदम” बताया.
सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर कनाडा ने यात्रियों को इस बदलाव की जानकारी दी है. टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री अब पहले से अधिक सख्त सुरक्षा जांच का सामना कर रहे हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों को चेतावनी दी कि उन्हें बोर्डिंग प्रक्रिया में ज्यादा समय लग सकता है. एयर कनाडा ने यात्रियों से अपील की है कि वे उड़ान से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें.
कनाडा ने क्यों उठाया ये कदम?
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अक्टूबर में एयर इंडिया की एक उड़ान को बम की धमकी के कारण कनाडा के इक्वालिट में उतारा गया था. हालांकि, तलाशी में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. इसके अलावा, खालिस्तानी आतंकी और ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में एयर इंडिया उड़ानों को लेकर धमकी दी थी.
भारत-कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव जारी
भारत और कनाडा के बीच पिछले कई महीनों से भारी तनाव चल रहा है, जो प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उस बयान के बाद बढ़ा, जिसमें उन्होंने भारतीय एजेंसियों पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया. भारत ने इन आरोपों को “बेबुनियाद और प्रेरित” बताया.
कनाडा की रॉयल माउंटेड पुलिस ने भी भारतीय एजेंसियों पर कनाडा में आपराधिक गतिविधियों का आरोप लगाया है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में और खटास आ गई. इस विवाद के चलते दोनों देशों ने अपने शीर्ष राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
Pakistan: पाकिस्तानी सेना पर बड़ा आत्मघाती हमला, 12 सैनिकों की मौत, हाफिज गुल बहादुर ग्रुप ने ली जिम्मेदारी
Read More at www.abplive.com