दिन में जर्नलिस्‍ट… रात में टैक्‍सी ड्राइवर थे प्रदीप, क्यों कार छोड़ भागा ड्राइवर?

Tamil Nadu News: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुए एक सड़क हादसे में वीडियो जर्नलिस्ट की मौत होने का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार BMW कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वीडियो जर्नलिस्ट एलिवेटेड हाईवे से उछलकर 100 मीटर नीचे जा गिरा। बताया जा रहा है कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वीडियो जर्नलिस्ट की पहचान प्रदीप कुमार के तौर पर हुई है। हादसा 19 नवंबर देर रात हुआ। प्रदीप कुमार शहर के पोंडी बाजार इलाके में रहते थे। वे एक लोकप्रिय तेलुगू न्यूज चैनल के कैमरापर्सन के तौर पर काम करते थे।

यह भी पढ़ें:स्कूल में पढ़ा रही टीचर की हत्या, शादी का प्रस्ताव ठुकराने से खफा था आरोपी

—विज्ञापन—

इसके अलावा प्रदीप रात को अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पार्टटाइम Rapido ड्राइवर का काम भी करते थे। प्रदीप अपनी बाइक से जा रहे थे कि मदुरावॉयल-तांबरम एलिवेटेड बाईपास पर उनको तेज रफ्तार BMW कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे उछलकर हाईवे से नीचे गिर गए। 100 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद BMW कार का ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक और बीएमडब्ल्यू कार को जब्त किया। शव हाईवे के नीचे मिला। BMW ड्राइवर ने हादसे के बाद कार को वहीं छोड़ दिया। पुलिस आशंका जता रही है कि स्वचालित सेंसर सिस्टम ने टक्कर के बाद वाहन को रोकने के लिए मजबूर किया होगा। इसकी वजह से चालक को उसे छोड़कर भागना पड़ा।

—विज्ञापन—

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। बता दें कि लग्जरी कारों से हादसे के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। वीडियो जर्नलिस्ट की मौत के बाद चेन्नई में एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इस साल 16 मई को नोएडा में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है। सेक्टर-24 इलाके में सुबह के समय एक बीएमडब्ल्यू कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी थी। जिसके कारण दो लोगों की जान चली गई थी। जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। पुलिस ने कार सवार दो लोगों को अरेस्ट किया था। एक आरोपी फरार हो गया था।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बड़ी खबर, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जानलेवा हमला

Current Version

Nov 20, 2024 16:55

Written By

Parmod chaudhary

Read More at hindi.news24online.com