virat kohli mrf bat price 1 65 lakhs australia vs india border gavaskar trophy ind vs aus

Virat Kohli Bat Price in India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलियाई फैंस में भी गजब का उत्साह है. विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में इस सीरीज को जबरदस्त तरीके से प्रमोट किया जा रहा है. चूंकि विराट कोहली का कंगारू टीम के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया फैंस उन्हें खेलते देखने को लेकर रोमांचित महसूस कर रहे हैं. एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट को कुल एक लाख से अधिक लोग लाइव देखने आएंगे.

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पॉडकास्टर ऑस्ट्रेलिया में एक स्पोर्ट्स शॉप में पहुंचा है, जो ग्रेग चैपल स्पोर्ट्स सेंटर है. बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान कोहली को भारतीय टायर कंपनी ‘एमआरएफ’ स्पॉन्सर करती है, इसलिए उनके बैट पर अंग्रेजी के अक्षरों में ‘MRF’ लिखा होता है. इस वायरल वीडियो में फैन ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में कोहली का बैट 2,985 डॉलर्स का बिक रहा है, जो भारतीय मुद्रा में करीब एक लाख 65 हजार रुपये के बराबर है. इसकी लाखों में कीमत का एक राज यह भी है कि इस पर विराट कोहली का ऑटोग्राफ भी है.


विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड

जब भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बात आती है तब-तब विराट कोहली भारत के लिए शानदार बैटिंग करते आए हैं. कोहली अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में 24 मैच खेल चुके हैं, जिनकी 42 पारियों में कोहली ने अब तक 1,979 अन बनाए हैं. उनका यह रिकॉर्ड इसलिए भी शानदार है क्योंकि वो अब तक 8 शतक और पांच अर्धशतक भी लगा चुके हैं. बता दें कि विराट कोहली जिस बैट का इस्तेमाल करते हैं, उसका प्राइस 55 हजार रुपये है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मार्केट में इसका प्राइस लगभग तीन गुना है. अब सबकी नजरें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर रचा इतिहास, चीन को 1-0 से हराया

Read More at www.abplive.com