OnePlus Compact Phone is Launching Soon Q2 2025 Specifications Leaked Snapdragon 8 Elite Expected Rivals Samsung Galaxy S24

Oppo कथित तौर पर चीन के लिए एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप, Find X8 Mini पर काम कर रही है। वहीं, अफवाहें कहती हैं कि इसका सिस्टर ब्रांड OnePlus भी एक कॉम्पैक्ट फोन डेवलप कर रहा है। अब, एक टिप्सटर ने दावा किया है OnePlus कॉम्पैक्ट फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 6.31 इंच का फ्लैट डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। डिवाइस के 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने की संभावना है। वहीं, Find X8 mini अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। माना जा रहा है कि इसमें Dimensity 9400 चिपसेट मिलेगा।

मंगलवार को चीन के पॉपुलर टिप्सटर ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि OnePlus Ace सीरीज का एक कॉन्पैक्ट (मिनी) फ्लैगशिप अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च होगा और आज, 20 नवंबर को अपने लेटेस्ट पोस्ट में टिप्सटर ने इसके स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है। दावा किया गया है कि अपकमिंग OnePlus कॉम्पैक्ट फोन में 6.31-इंच की 1.5K फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी। फोन के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आने की बात कही गई है।

फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है कि अपकमिंग OnePlus फोन को ग्लोबल मार्केट में किसी नंबर सीरीज (उदाहरण के लिए OnePlus 13 mini या 13R mini) के रूप में पेश किया जाएगा या बिल्कुल नए नाम से। OnePlus की अपकमिंग Ace 5 सीरीज में वेनिला मॉडल के साथ Ace 5 Pro मॉडल शामिल है, जो चीन के लिए एक्सक्लूसिव है। वेनिला मॉडल के Snapdragon 8 Gen 3 और Pro के Snapdragon 8 Elite के साथ इस साल दिसंबर में लॉन्च होने की संभावना है।

जब एक वीबो यूजर ने टिप्सटर के पोस्ट में पूछा कि क्या वनप्लस का कॉम्पैक्ट फोन Find X8 Mini के साथ कंपीट करेगा, तो टिप्सटर ने कहा कि दोनों फोन में अलग-अलग चिपसेट होंगे। फिलहाल, Oppo के कॉम्पैक्ट फोन में मौजूद चिपसेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यदि OnePlus डिवाइस Snapdragon 8 Elite के साथ आता है, तो ऐसा हो सकता है कि Oppo अपने फोन को MediaTek के फ्लैगशिप चिपसेट Dimensity 9400 SoC के साथ पेश करे।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com