महाराष्ट्र में 36 जिलों की 288 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चुनावी मैदान में 4,136 उम्मीदवार चुानव लड़ रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र की 9.70 करोड़ जनता इन उम्मीदावारों का फैसला करेगी.
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य में 61.44 फीसदी मतदान हुआ था. महाराष्ट्र चुनाव में पिछली बार की तुलना में 27.7 प्रतिशत ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई चर्चित चेहरे शामिल हैं, जिनमें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का नाम शामिल है.
इस विधानसभा चुनाव 2024 में केवल दो पार्टियां एक-दूसरे से सामने नहीं खड़ी हैं, बल्कि दो गठबंधन के बीच ये चुनाव हो रहा है. महायुति और महा विकास अघाड़ी इस चुनाव में एक-दूसरे आमने-सामने हैं.
महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना शामिल है. महायुति 288 सीटों में से 287 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, शिंदे गुट की शिवसेना समेत अजित पवार की एनसीपी के उम्मीदवार भी शामिल हैं.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपना वोट डालने के बाद लोगों से कहा, “मैं सभी से अपील करता हूं कि लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है और लोकतंत्र में भागीदारी बहुत जरूरी है.
महाराष्ट्र चुनाव में वोट डालने कई सितारे भी पहुंचे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी और बेटी ने मुंबई के मतदान केंद्र पर वोट डाला.
Published at : 20 Nov 2024 04:36 PM (IST)
चुनाव 2024 फोटो गैलरी
चुनाव 2024 वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com