Market ALERT For Thursday: कल भी बाजार में दिख सकती रिकवरी, इन शेयरों में हो सकती है बढ़िया कमाई – market alert for thursday market may see recovery tomorrow too these stocks can give good returns

Market ALERT For Thursday: कल 19 नवंबर को शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी स्तर से बाजार फिसल गया। सेंसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए। सेंसेक्स 239 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी 65 प्वाइंट बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी रही। सबसे ज्यादा तेजी फार्मा, रियल्टी, IT शेयरों रही। ऐसे में 21 नवंबर को बाजार की चाल कैसी रहेगी और इन शेयरों में तेजी दिखेगी इस पर बात करते हुए Trader & Market Expert अमित सेठ ने कहा कि रिलायंस में दबाव के चलते कल निफ्टी में दबाव देखने को मिला। वहीं बैंक निफ्टी को एचडीएफसी बैंक से एक अच्छा सपोर्ट मिला। 49850 के लेवल को ब्रेक करते है तो बैंक निफ्टी में गिरावट आएंगे।

अमित सेठ ने आगे कहा कि अगर निफ्टी 23450-23400 के लेवल को नीचे की तरफ तोड़ता है तो बाजार में मुश्किलें बढ़ती नजर आएगी। लेकिन बाजार के स्ट्रक्चर को उम्मीद लगाई जा सकती है कि 21 नवंबर को भी बाजार में रिकवरी दिखेगी।

किन शेयरों में करें निवेश

अमित सेठ ने कहा कि इस बाजार में ऑटो सेक्टर काफी पसंद आ रहे है। इस सेक्टर में हमारी पसंद टीवीएस मोटर्स है। अगर बाजार गुरुवार को रिकवर करता है टीवीएस मोटर्स का शेयर 200DMA बेस बनाया है। 2390 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

टाटा मोटर्स में रिकवरी के संकेत नहीं मिल रहे है। शेयर अपने 200 DMA के नीचे कारोबार कर रहा है। वीकली चार्ट पर भी शेयर काफी कमजोर नजर आ रहा है। इस स्टॉक में उछाल पर बिकवाली करने की सलाह होगी। वहीं एसबीआई जब तक 850 रुपये के ऊपरी स्तर को पार नहीं करता तब तक इसमें वेट एंड वॉच मोड़ में रहना ही बेहतर रणनीति होगी। क्योंकि बाजार की कमजोरी में यह स्टॉक भी कमजोरी का दबाव झेल सकता है। अगर शेयर नीचे की तरफ 750 रुपये का लेवल तोड़ता है तो इसके लिए मुश्किल आ सकती है। फिलहाल प़ॉजिटिव कंफर्मेशन नहीं है । साइडवेज काउंटर है इसलिए शेयर में निवेश के लिए इंतजार करना चाहिए।

अदाणी टोटल गैस पर राय देते हुए अमित सेठ ने कहा कि स्टॉक स्ट्रक्चरल काफी कमजोर नजर आ रहा है। स्टॉक में लोअर टॉप लोअर बॉटम बन रहे हैं। जिसके चलते इस स्टॉक में उछाल पर बिकवाली करने की सलाह होगी।

बिड़ला सॉफ्ट पर एवरेज करने की सलाह नहीं होगी क्योंकि स्टॉक में किसी तरह का कोई कंफर्मेंशन नहीं बन रहा। 530 रुपये पर वीकली सपोर्ट बन रहा है। अगर स्टॉक में यह लेवल तोड़ता है तो दिक्कत बढ़ सकती है। लिहाजा मौजूदा निवेशक इस स्टॉक में 530 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बने रहें।

M&M Share Price: 2024 में अब तक 70% से ज्यादा की तेजी के बाद क्या शेयर भरेगा नई तेजी की उड़ान, जानें क्या है CLSA की राय

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com