Virat Kohli Practice: खुद को विराट कोहली का बनाने का जज्बा हर किसी के अंदर नहीं होता. विराट कोहली हमेशा से ही अपने खेल को लेकर समर्पित रहे. पिता की मृ्त्यु के बावजूद कोहली ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में खेलने का फैसला किया था. अब कोहली का एक और समर्पण सामने आया है, जिसमें बताया गया कि बारिश के बाद भी कोहली अपना अभ्यास रोकने को तैयार नहीं थे.
बता दें कि भारतीय टीम इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी, जिससे पहले टीमें अभ्यास के जरिए तैयारी में लग गई हैं. इसी अभ्यास के दौरान कोहली बारिश के बीच में भी वापस जाने को तैयार नहीं थे.
पत्रकार भरत सुंदरेसन ने सोशल मीडिया के जरिए कोहली के इस समर्पण के बारे में बताया. उनके जरिए एक्स पर की गई पोस्ट में बताया गया कि भारतीय बल्लेबाजों के अभ्यास सत्र के दौरान बारिश ने दखल दिया, लेकिन कोहली बारिश के बाद भी रुकने को तैयार नहीं थे. हालांकि जब बारिश ज्यादा ही तेज हो गई तब कोहली के पास बाकी खिलाड़ियों के साथ वापस लौटन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था.
खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं कोहली
गौर करने वाली बात यह है कि विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनकी इस खराब फॉर्म के बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भरोसा जताया कि कोहली पर्थ और एडिलेड में शानदार प्रदर्शन करेंगे.
स्टार स्पोर्ट्स बात करते हुए दिग्गज गावस्कर ने कहा, “क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ रन नहीं बनाए, तो वह बहुत भूखे होंगे. यहां तक कि उस एडिलेड टेस्ट मैच में भी, जहां दूसरी पारी में हम 36 रन पर ऑल आउट हो गए थे, पहली पारी में कोहली ने रन आउट होने से पहले, अगर मुझे सही याद है तो 70 से ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने एडिलेड में लगातार परफॉर्म किया है, इसलिए यह उनके लिए जाना पहचाना मैदान है.”
उन्होंने आगे कहा, “एडिलेड से पहले पर्थ, जहां उन्होंने 2018-19 में बेहतरीन टेस्ट शतकों में से एक लगाया. शानदार शतक. इन मैदानों पर परफॉर्म करने से उनमें अतिरिक्त आत्मविश्वास महसूस होगा. जाहिर कि आपको शुरुआत में किस्मत की जरूरत होती है, लेकिन अगर उन्हें अच्छी शुरुआत मिल गई तो वह बड़े रन करेंगे.”
ये भी पढ़ें…
Rafael Nadal: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा, हार के साथ खत्म किया करियर
Read More at www.abplive.com