Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में फिश एक्वेरियम रखना शुभता का सूचक माना जाता है. वैसे तो लोग फिश एक्वेरियम (Fish aquarium) में रंग बिरंगी मछलियां ख़ास तौर पर गोल्ड फिश रखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में वास्तुशास्त्र के अनुसार आपको फिश एक्वेरियम में कौन सी मछली रखनी चाहिए.
ऐसी कौन सी मछली है जो आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव लेकर आती है और आपकी सभी नकारात्मक ऊर्जा को स्वयं ग्रहण कर लेती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर में कौन सी मछली स्थापित करनी चाहिए जिससे आपके घर कि नेगेटिव एनर्जी दूर हो सके.
एरोवाना मछली करें स्थापित
घर में यदि आपने फिश एक्वेरियम स्थापित किया है तो आमतौर पर उनमें 9 मछलियां होनी चाहिए जिसमें से 1 काली मछली और अन्य 8 गोल्ड फिश. जिस प्रकार गोल्ड फिश शुभता का प्रतीक है, ठीक उसी प्रकार वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में एरोवाना मछली को भी रखना शुभ माना जाता है. एरोवाना मछली सुख-समृद्धि, धन और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक मानी जाती है. एरोवाना मछली को घर में रखने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
घर में एरोवना फिश स्टेचू भी कर सकते हैं स्थापित
अक्सर कई लोग घर में एक्वेरियम नहीं रखना चाहते ऐसे में आप एरोवना फिश स्टेचू भी स्थापित की जा सकती है. एरोवना फिश स्टेचू को घर की उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखना लाभदायक होता है. यह भी घर में सुख सम्पदा लाती है. एरोवना फिश के मुंह में सिक्के वाली स्टेचू बहुत शुभ परिणाम देगी.
Pradosh Vrat 2024: साल का आखिरी गुरु प्रदोष व्रत नवंबर में कब ? धनवान बनना हैं तो इस दिन व्रत करना न भूलें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com