Saubhagya Sundari Teej 2024 lord shiva parvati puja for happy married life read vrat katha in hindi

Saubhagya Sundari Teej 2024: मार्गशीर्ष या अगहन महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस माह हिंदू धर्म के कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ेंगे, जिसमें सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत भी एक है. इस व्रत को सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु, सौभाग्य प्राप्ति और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए रखती हैं.

कब है सौभाग्य सुंदरी तीज (Saubhagya Sundari Teej 2024 Date)

पंचांग के अनुसार सौभाग्य सुंदरी का व्रत मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस साल सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत आज सोमवार 18 नवंबर 2024 को रखा जाएगा. सोमवार का दिन पड़ने से इस व्रत की महत्ता और अधिक बढ़ जाती है. क्योंकि शिवजी की पूजा के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है.

दांपत्य जीवन में खुशहाली, सौभाग्य और सौंदर्य के लिए इस व्रत को बहुत ही फलदायी माना जाता है. लेकिन व्रत तब तक अधूरा माना जाता है, जब तक पूजा में इससे जुड़ी व्रत कथा को पढ़ा या सुना न जाए. इसलिए आज पूजा में इस व्रत कथा को जरूर पढ़ें-

सौभाग्य सुंदरी तीज 2024 व्रत कथा (Saubhagya Sundari Teej 2024 Vrat Katha in Hindi)

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार देवी सती के पिता ने जब उनके पति शिवजी का उपहास उड़ाते हुए उनका अपमान किया तो इससे दुखी होकर सती ने अग्नि में अपने शरीर का त्याग दिया था. लेकिन अग्निकुंड में शरीर त्यागते समय सती ने अपने पिता से यह वादा किया कि वह हर जन्म में शिव की पत्नी के रूप में ही वापस आएंगी.

सती का अगला जन्म पार्वती के रूप में हुआ. इस जन्म में भी माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाया. लेकिन इसके लिए पार्वती को घोर तपस्या करनी पड़ी. आखिरका शिव जी उनकी तपस्या से प्रसन्न हुए और पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया.

इसके बाद से सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत की परंपरा चली आ रही है. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से सुहागिनों को अखंड सौभाग्यवती का आशिर्वाद प्राप्त मिलता है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहती है.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु अनुसार घर पर लगाएं ये पौधे, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर और पॉल्यूशन भी होगा कम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com