Butt Lift Surgery Risks: किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) जैसा ग्लैमरस लुक कौन नहीं पाना चाहता है. बस इसी चक्कर में एक महिला मरते-मरते बची है. हुआ यूं कि यूके की एक महिला ने किम की तरह फिगर पाने के लिए सर्जरी कराई लेकिन उसकी जान पर बन आई.
इस सर्जरी के इतने साइड इफेक्ट्स हुए कि महिला अब अपने ही फैसले पर पछता रही है. उनका कहना है कि इतना खतरनाक अनुभव उन्हें कभी भी नहीं हुआ. बता दें कि ये इस तरह का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी यूके की एक महिला की जान इस तरह की सर्जरी से चली गई थी. ऐसे में आइए जानते हैं बट लिफ्ट सर्जरी क्या है, इसके क्या रिस्क हैं…
बट लिफ्ट सर्जरी कराना पड़ा भारी
बट लिफ्ट सर्जरी क्या है
BBL सर्जरी यानी ब्राजीलियन बट लिफ्ट सर्जरी में डॉक्टर पेट, बट और पीठ के नीचे के हिस्सों या जांघों से फैट को बट में ट्रांसफर कर देते हैं. इसमें बट की साइज को बड़ा करने की बजाय उसे सुडौल बनाया जाता है. इतना ही नहीं अगर किसी की बैली या लोवर बैक में फैट है तो बीबीएल सर्जरी की मदद से पतली कमर भी पा सकते हैं.
ब्राजीलियन बट लिफ्ट सर्जरी कैसे होती है
इस सर्जरी के दो फेज हैं. पहले लिपोसक्शन की मदद से डॉक्टर फैट हटाते हैं. ये कॉस्मेटिक प्रॉसीजर एक छोटी सी प्लास्टिक ट्यूब से फैट बाहर निकालता है और फिर उसी फैट को बट के हिस्से में इंजेक्ट कर दिया जाता है. लिक्विड बीबीएल आमतौर पर 1-2 साल तक चलता है. वहीं, पारंपरिक बीबीएल अधिक समय तक रहता है. लिक्विड बीबीएल बिना जोखिम वाला और सस्ता माना जाता है. इसलिए महिलाओं की ज्यादा पसंद है. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 1 घंटे यानी 60 मिनट का वक्त लगाता है.
ये भी पढ़ें: सर्दियां शुरू होते ही फटने लगे हैं आपके भी पैर, आजमाकर देखें ये घरेलू नुस्खा
बट लिफ्ट सर्जरी किसे नहीं कराना चाहिए
1. जिनकी सेहत ठीक न हो
2. स्मोकिंग-शराब पीने वाले
3. मोटापे से ग्रस्त लोग
4. डायबिटीज या लूपस जैसी हेल्थ प्रॉब्लम्स
5. अगर वजन बहुत ज्यादा कम है
बट लिफ्ट सर्जरी के रिस्क क्या हैं
सेप्सिस होने का खतरा
हेमेटोमा हो सकता है
क्रोनिक पेन हो सकता है
स्किन में सेरोमा जमा हो सकता है.
इंफेक्शन होने का डर
सुन्न पड़ जाना
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com