CISF में खुले महिलाओं के लिए दरवाजे, गृह मंत्रालय ने उठाया ये बड़ा कदम

CISF First Women Battalion: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में महिलाओं के लिए दरवाजे खुले हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ की पहली महिला बटालियन स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। बता दें सीआईएसएफ देश के बड़े हवाईअड्डों, मंदिरों, अंतरिक्ष विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, ऊर्जा संयंत्र, एटॉमिक इंस्टालेशन, मेट्रो, बंदरगाहों, ऐतिहासिक स्मारकों और संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा है।

केंद्र सरकार के इस कदम से देशभर की युवा महिलाओं को सीआईएसएफ में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने का मौका मिलेगा। बता दें इसके पीछे सरकार का उद्देश्य केंद्रीय बलों में महिलाओं की भूमिका को बढ़ावा देना है। सीआईएसएफ अधिकारियों के अनुसार फिलहाल बल में सात प्रतिशत महिलाएं हैं। सरकार के अलग से महिला बटालियन बनाने से ये संख्या और बढ़ेगी।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: Dev Diwali 2024: वाराणसी में देव दीपावली पर 51 हजार दीपों से लिखा ‘बंटोगे तो कटोगे’

53वें सीआईएसएफ दिवस समारोह में लिया गया था निर्णय

बता दें मार्च 2022 में 53वां सीआईएसएफ दिवस समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सीआईएसएफ अधिकारियों को महिला कर्मियों की एक रिजर्व बटालियन बनाने का निर्देश दिया था। सीआईएसएफ अधिकारियों के अनुसार उसे निर्देश को पालन करते हुए यह नया कदम उठाया गया है।

महिला सीआईएसएफकर्मियों की कहां होगी तैनाती?

जानकारी के अनुसार नई महिला बटालियन भर्ती प्रक्रिया का काम सीजीओ कॉम्प्लेक्स में शुरू कर दिया गया है। महिला बटालियन को हवाईअड्डों, मेट्रो सुरक्षा समेत अन्य संवेदनशील जगह तैनात किया जाएगा। जानकारी के अनुसार वर्तमान में सीआईएसएफ में कुल करीब 164462 अधिकारी और बल कर्मी हैं। ये बल कर्मी 354 इकाइयों के साथ 65 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: अच्छे रिश्ते के ये हैं 6 संकेत, जान लेंगे तो नहीं होगा कभी लड़ाई-झगड़ा!

Current Version

Nov 15, 2024 20:53

Written By

Amit Kasana

Read More at hindi.news24online.com