शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलौन में बिल्डर के कार्यालय में एक नवंबर की रात चोरी की घटना नहीं हुई थी। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया अकाउंटेंट ने ऑनलाइन गेम में हारने के बाद लगभग 18 लाख रुपये अपने बैंक खाते में जमा कर लिए थे। इस रकम को हड़पने के लिए उसने चोरी की झूठी सूचना प्रॉपर्टी बिल्डर को दी थी। पुलिस का कहना है कि अकाउंटेंट के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जिला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के डूगरावली निवासी बिल्डर अरुण कुमार ने एक नवंबर को शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि गांव लिलौन में वह कालोनी काटने का काम कर रहा है। तीसरी मंजिल पर पैसे के लेनदेन के लिए कमरा बना रखा है। उसकी देखरेख गौरव तोमर निवासी गांव हिलवाड़ी जिला बागपत करता है। अरुण ने कार्यालय में रखी अलमारी का ताला तोड़कर कैश, सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर चोरी होना बताया था। दर्ज कराई रिपोर्ट में कितनी रकम गई, यह बाद में बताने को कहा गया था, हालांकि पुलिस को मौखिक तौर पर 60 लाख रुपये चोरी होने की सूचना दी गई थी।
बृहस्पतिवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गौरव तोमर बतौर अकाउंटेंट 30 हजार रुपये प्रति महीना पर प्रॉपर्टी डीलर के यहां करीब तीन साल से नौकरी करता है। गौरव तोमर से पूछताछ की तो उसने बताया कि कार्यालय में चोरी की घटना नहीं हुई थी। वह ऑनलाइन गेम खेलता था, जिसमें वह काफी मोटी रकम हार गया था, जिसे लेकर वह परेशान चल रहा था। हारी गई रकम की पूर्ति करने के लिए उसने करीब 18 लाख रुपये अपने अलग-अलग अकाउंट में जमा कराए थे।
इसकी जानकारी किसी को न हो सके, इससे बचने के लिए उसने चोरी की घटना दिखाने की योजना बनाई। गौरव ने पुलिस को बताया कि वह 30 अक्तूबर को दिवाली की छुट्टी पर घर गया था। इसके बाद अगले दिन 31 अक्तूबर की रात को वह कार्यालय पर पहुंचा और उसके मुख्य दरवाजे का ताला खोला और फिर अंदर अलमारी का ताला तोड़कर चला गया। वह सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर भी अपने साथ ले गया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अकाउंटेंट गौरव तोमर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के शक के दायरे में गौरव तोमर पहले ही दिन से आ गया था। उसने ही 60 लाख रुपये चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी थी। जब पुलिस ने उससे इतनी बड़ी धनराशि के बारे में पूछताछ की तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने गौरव के बैंक खाते की डिटेल, लोकेशन समेत कई बिंदुओं पर गहनता से जांच की तो सच्चाई सामने आ गई।
Read More at www.asbnewsindia.com