Anil Ambani Reliance Power gets SECI show cause notice over fake bank documents Comapny says its victi of fraud

Reliance Power: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने फर्जी बैंक गारंटी के डॉक्यूमेंट्स जमा कराने पर सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंड़िया (SECI) से मिले नोटिस पर अपना स्पष्टीकरण जारी किया है. अपनी सफाई में रिलायंस पावर ने एक बयान जारी करते हुए अपने बयान में कहा, कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों ने ईमानदारी से काम किया है और वो धोखाधड़ी, जालसाजी और धोखाधड़ी की साजिश की शिकार हुई है. कंपनी ने बताया कि इस संबंध में तीसरे पक्ष के खिलाफ 16 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में पहले ही एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, जिसके आधार पर 11 नवंबर 2024 को एफआईआर (FIR) दर्ज की जा चुकी है. कंपनी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और कानून की उचित प्रक्रिया अपनाई जाएगी. 

रिलायंस पावर की सफाई

स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में रिलायंस पावर ने कहा, कंपनी को 13 नवंबर 2024 को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंड़िया से कारण बताओ नोटिस मिला है. इस नोटिस पर अपने कंपनी ने अपने जवाब में कहा, रिलायंस पावर और उसी सब्सिडियरी कंपनियां धोखाधड़ी की साजिश की शिकार हुई है. दरअसल सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (RPower) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि एक बैंक जिसकी कोई शाखा नहीं है उसके माध्यम से फर्जी बैंक डॉक्यूमेंट्स जमा करने के लिए कंपनी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई क्यों नहीं की जाए. 

SECI करेगी आपराधिक कार्रवाई

न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री के अधीन आने वाले सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 13 नवंबर 2024 को जारी किए गए अपने नोटिस में कहा, ये सूचित किया जाता है कि एसईसीआई ने रिलायंस पावर और रिलायंस न्यू बेस  (Reliance NU BESS) जैसी संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसमें यह स्पष्टीकरण मांगा गया है कि धोखाधड़ी और जाली कार्यों के मद्देनजर सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया  को उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही क्यों नहीं शुरू करनी चाहिए. 

रिलायंस पावर का शेयर 1 हफ्ते में 18 फीसदी गिरा

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में फर्जी बैंक गारंटी जमा कराने के आरोपों में रिलायंस पावर को अगले तीन सालों के लिए उसके टेंडर में भाग लेने पर बैन कर दिया है जिससे रिलायंस पावर की मुश्किलें बढ़ गई है. सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन की कार्रवाई का असर रिलायंस पावर के शेयर पर भी देखने को मिला है. एक हफ्ते में शेयर में करीब 18 फीसदी आ चुकी है. गुरुवार को रिलायंस पावर का शेयर 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ35.93 रुपये पर क्लोज हुआ है.

ये भी पढ़ें 

RBI Interest Rate Cut: पीयूष गोयल खाद्य मंहगाई को लेकर RBI के इस रुख से नहीं रखते इत्तेफाक! ब्याज दरें घटाने का किया आग्रह

Read More at www.abplive.com