Shani Margi on 15th November 2024 Kartik Purnima Shani Dev makes one a beggar do not cheat

Shani Margi: शनि को सभी ग्रहों में विशेष दर्जा प्राप्त है. कल यानि 15 नवंबर 2024 को शनि की चाल में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. ये परिवर्तन मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि को व्यापक रूप से प्रभावित करेगा. यही नहीं शनि (Shani Dev) का ये बदलाव देश-दुनिया को भी प्रभावित करेगा.

शनि मार्गी कब होंगे 2024 (Shani Kab Margi Honge)
शनि देव (Shani Dev) न्याय के देवता है. स्वयं भगवान भोलेनाथ ने उन्हें यह उपाधि प्रदान की है. शनि जब भी कोई परिवर्तन करते हैं तो ज्योतिष में उसे अति महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू पंचांग (Panchang 15 November) के अनुसार 15 नवंबर 2024, शुक्रवार के दिन कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के अवसर पर वक्री से शनि मार्गी होंगे. शनि लगभग 139 दिन बाद अपनी चाल में परिवर्तन करने जा रहे हैं.

Shani Margi 2024: भिखारी बना देता है ये ग्रह, हल्के में न लेना, कल से फुल पावर में कर रहा है वापसी

शनि मार्गी का फल (Shani Ka Fal)
शनि देव जब भी चाल बदलते हैं तो इसके फल यानि परिणाम अप्रत्याशित होते हैं. शनि का स्वभाव क्रूर है. ये बहुत जल्दी प्रसन्न नहीं होते हैं. शनि को कोई धोखा भी नहीं दे सकता है. यही कारण है कि शनि महाराज को कलियुग का दंडाधिकारी बताया गया है.

शनि कठोर परिश्रम के कारक हैं. जो लोग कड़ी मेहनत से जीवन यापन करते हैं उन्हें कभी परेशान नहीं करना चाहिए यदि कोई ऐसा करता है तो शनि उसे कतई माफ नहीं करते हैं. शनि (Shani) ऐसे लोगों को भयंकर सजा देने का काम करते हैं. गरीब जनता, कमजोर वर्ग, असहाय जीव-जंतु ये सभी शनि के अंडर में आते हैं. इसलिए इन लोगों कभी हानि और नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

शनि कब देते हैं दंड (Shani Kab Kharab Hota Hai)
शनि देव अपनी विशेष गोचर अवस्था में ही दंड देने का काम करते हैं. शनि साढ़े साती. शनि की ढैय्या, शनि महादशा, शनि मार्गी अवस्था में शनि अधिक शक्तिशाली होकर उन लोगों को दंड देने का काम करते हैं जो गलत कामों करते हैं. शनि (Shani) खराब होने पर कोर्ट कचेहरी का चक्कर लगवाते हैं. सत्ता-शासन से हानि दिलाते हैं.संबंध खराब कराते हैं. गंभीर रोग देते हैं. धन की हानि कराते हैं और पद प्रतिष्ठा की भी हानि कराते हैं. शनि की इन अवस्थाओं में व्यक्ति बर्बाद हो जाता है. राजा से भिखारी बन जाता है. इसलिए शनि से सावधान रहना चाहिए.

शनि उपाय (Shani Ke Upay)

  • शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन पास के किसी भी शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करनी चाहिए. सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए.
  • प्रतिदिन शनि चालीसा का पाठ करें.
  • कुष्ठ रोगियों की सेवा करें.
  • निर्धन और कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करें.
  • जीव-जंतु और पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए.
  • रोगियों की सेवा करें.
  • शनि बीज मंत्र- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः। इसका नित्य जाप करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Shani Margi 2024: शनि होंगे मार्गी, साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही राशियों का करेंगे भाग्योदय

Read More at www.abplive.com