Guru Nanak Jayanti 2024 15 november guru nanak birthday anmol vachan or inspirational quotes

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्मदिवस कार्तिक पूर्णिमा के दिन के मनाया जाता है. गुरु नानक सिख धर्म के प्रथम गुरु थे.इस दिन भारत सहित विश्व भर में गुरु नानक जयन्ती मनायी जाती है. साल 2024 में गुरु नानक जयंती 15 नवंबर, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी, यह गुरुनानक देव जी की 555वां जन्म वर्षगांठ होगी.

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्मदिवस कार्तिक पूर्णिमा के दिन के मनाया जाता है. गुरु नानक सिख धर्म के प्रथम गुरु थे.इस दिन भारत सहित विश्व भर में गुरु नानक जयन्ती मनायी जाती है. साल 2024 में गुरु नानक जयंती 15 नवंबर, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी, यह गुरुनानक देव जी की 555वां जन्म वर्षगांठ होगी.

“नानक नाम जहाज है, जो चढ़े सो उतरे पार.”

“नानक नाम जहाज है, जो चढ़े सो उतरे पार.”

“इक ओआंकार सतनाम, करता पुरख निरंकार.”

“इक ओआंकार सतनाम, करता पुरख निरंकार.”

“परमेश्वर एक ही है. उसका नाम सत्य है, उसका व्यक्तित्व रचनात्मक है और उसका रूप अमर है. वह भय रहित, शत्रुता रहित, अजन्मा तथा स्वयं प्रकाशित है. गुरु की कृपा से वह प्राप्त होता है.”

“परमेश्वर एक ही है. उसका नाम सत्य है, उसका व्यक्तित्व रचनात्मक है और उसका रूप अमर है. वह भय रहित, शत्रुता रहित, अजन्मा तथा स्वयं प्रकाशित है. गुरु की कृपा से वह प्राप्त होता है.”

''सच्चाई और मेहनत से प्रत्येक गरीब और जरूरतमंदों की मदद करते रहनी चाहिए''

”सच्चाई और मेहनत से प्रत्येक गरीब और जरूरतमंदों की मदद करते रहनी चाहिए”

“वह जो सभी मनुष्यों को समान मानता है वह धार्मिक है.”

“वह जो सभी मनुष्यों को समान मानता है वह धार्मिक है.”

Published at : 13 Nov 2024 08:30 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com