Shani Margi 2024: शनि देव फिलहाल कुंभ राशि में है और 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे हैं. शनि देव 30 जून 2024 को कुंभ राशि में वक्री हुए थे. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर – जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि शनि वर्तमान में कुंभ राशि में वक्री है और इसी राशि में मार्गी होंगे. शनि देव 15 नवंबर 2024 को शाम 7.51 बजे स्वराशि कुंभ में मार्गी होने जा रहे हैं.
शनि देव (Shani Dev) बीते 30 जून से इसी राशि में रहते हुए वक्री चल रहे थे. जो 139 दिन बाद अपनी चाल बदल रहे हैं और अब सीधी चाल चलने जा रहे हैं. शनि देव आगामी 29 मार्च 2025 तक कुंभ राशि में ही रहेंगे. इसके बाद वे 23 फरवरी 2028 तक मीन राशि में रहते हुए एक बार फिर वक्री व मार्गी होंगे. देश-दुनिया पर भी शनि के मार्गी होने का विशेष प्रभाव पड़ेगा. शनि के चाल बदलने या फिर राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. शनि मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं. यह करीब ढाई वर्ष में एक राशि से दूसरी राशि में अपना स्थान परिवर्तन करते हैं. शनि के राशि परिवर्तन से जातकों के जीवन में उथल-पुथल शुरू होती है.
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि शनि (Shani) के सीधी चाल में आने से अधिकांश राशियों के लोगों के रुके हुए काम पूरे होने की प्रबल संभावना रहेगी. शनि देव एक राशि में ढाई साल रहते हैं. कुंभ राशि में उनका प्रवेश करीब 30 साल बाद गत 17 जनवरी 2023 को हुआ था. जबकि कुंभ उनके स्वामित्व वाली ही राशि है.
कुंभ राशि, शनि की मूल त्रिकोण राशि है. अभी मकर, कुंभ व मीन राशि के लोगों पर शनि की साढ़े साती और कर्क, वृश्चिक राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या चल रही है. जिसके चलते अब 15 नवंबर से शनि देव के सीधी चाल चलने के बाद मकर, कुंभ व मीन राशि के लोगों को शनि की साढ़े साती एवं कर्क व वृश्चिक राशि के लोगों को शनि की ढैय्या से भी बड़ी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें- Shani Margi 2024: उल्टी गिनती शुरू खत्म होगा इंतजार, शनि इस दिन से चलेंगे सीधी चाल
Read More at www.abplive.com