Happy Tulsi Vivah 2024 Wishes: तुलसी विवाह 13 नवंबर 2024 को है. कार्तिक माह में तुलसी और शालिग्राम जी का विवाह हुआ था, मान्यता है कि इस दिन तुलसी जी की पूजा करने से मां लक्ष्मी की प्रसन्न होती है. तुलसी विवाह करने से कन्यादान जितना ही पुण्य प्राप्त होता है. तुलसी को पूजनीय माना गया है. तुलसी विवाह के दिन घर के आंगन में लगाई गई तुलसी को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. उन्हें चुनरी, चूड़ियां और मंगलसूत्र पहनाया जाता है.
विवाह का मंडप बनाया जाता है, मंडप को छोटी, छोटी झीलमिलाती लाइट्स से सजाया जाता है. भगवान शालिग्राम को फूलों से सजाया जाता है. तुलसी विवाह की शुभकामनाएं भेजने के लिए यहां कुछ संदेश दिए गए हैं, जिसे आप अपने दोस्त और प्रियजनों को भेज सकते हैं.
मां तुलसी और भगवान विष्णु की कृपा से आपको भी आपके सपनों का जीवनसाथी मिल जाए। आपको तुलसी विवाह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ॐ श्री मत्पंकजविष्टरो हरिहरौ, वायुमर्हेन्द्रोऽनलः चन्द्रो भास्कर वित्तपाल वरुण, प्रताधिपादिग्रहाः प्रद्यम्नो नलकूबरौ सुरगजः, चिन्तामणिः कौस्तुभः स्वामी शक्तिधरश्च लांगलधरः, कुवर्न्तु वो मंगलम
सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा
दीवारों पर दीयों की माला होगी
हर आँगन में तुलसी मां विराजेगी
और माँ तुलसी का विवाह होगा
शुभ तुलसी विवाह
महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी
आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
गन्ने का मंडप सजायेंगे हम, विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम.
आप भी होना खुशियों में शामिल, तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम.
तुलसी विवाह की अनंत बधाई और शुभकामनाएं.
दीवारों पर दीयों की माला होगी
सबसे सुंदर विवाह की सजावट होगी
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी
जब मां तुलसी और विष्णु का विवाह होगा.
जिस आंगन में तुलसी मां विराजमान है, वह घर स्वर्ग समान है.
सुख और संपदा का आगम होगा,जब शालिग्राम
और मां तुलसी का मिलन होगा.
तुलसी विवाह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त क्या है, कैसे करें इस दिन पूजन जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com