Shani margi 2024 kartik purnima dev deepawali par kumbh rashi main shani dev ki sidhi chal

Shani Margi 2024: शनि को ज्योतिष ग्रंथों में एक क्रूर ग्रह के तौर पर बताया गया है, जिसका काम लोगों को दंड देना है. शनि देव के इसी स्वभाव के कारण राजा हो या रंक सभी डरते हैं. शनि की चाल बेहद धीमी है, ये एक राशि में लगभग ढाई साल तक रहते हैं, शनि का यह गोचर लोगों के जीवन में सबसे बड़े बदलाव लेकर आता है.

शनि की चाल में एक बार फिर बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार 15 नवंबर 2024 को शनि वक्री से शनि मार्गी होंगे. यानि कुछ ही दिनों के भीतर शनि अपनी सीधी चाल में आ जाएंगे. शनि का यह परिवर्तन इन सभी राशियों को प्रभावित करने जा रहा है-

  1. मेष
  2. वृष
  3. मिथुन
  4. कर्क
  5. सिंह
  6. कन्या
  7. तुला
  8. वृश्चिक
  9. धनु
  10. मकर
  11. कुंभ
  12. मीन

इन राशियों के साथ शनि मार्गी होकर देश-दुनिया को भी प्रभावित करेंगे. शनि जब वक्री होते हैं तो ये पीड़ित माने जाते हैं. शनि वक्री से आशय उल्टी चाल से है. जब कोई व्यक्ति उल्टी चाल चलता है तो उसे परेशानी होती है. इसी प्रकार से जब शनि वक्री होते हैं तो इन्हें भयंकर परेशानी होती है और ये कष्ट में होते हैं. इस कारण शनि वक्री अवस्था में अधिक खराब फल प्रदान करते हैं, शनि अब मार्गी होने जा रहे हैं. शनि मार्गी होकर फिर से अपने निर्धारित कार्यों के फुल पावर के साथ करेंगे. 

शास्त्रों में शनि देव को न्याय का देवता बताया गया है. शनि उन लोगों को दंडित करने का कार्य करते हैं जो जीवन में गलत काम करते हैं और दूसरों को कष्ट प्रदान करते हैं. शनि मार्गी होकर ऐसे लोगों को सबक सीखाने आ रहे हैं, वहीं जो लोग अच्छे काम करते हैं और दूसरों की मदद तथा भला करने के लिए सदैव तैयार रहते हैं, शनि उन पर मेहरबान होकर सभी सुखों को प्रदान करते हैं.

शनि कार्तिक पूर्णिमा के दिन मार्गी हो रहे हैं. हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है, इस दिन शनि की चाल में परिवर्तन काफी शुभ माना जा रहा है. इस दिन देव दिवाली मनाते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान और पवित्र नदी जैस गंगा आदि में स्नान करना बेहतु लाभकारी माना गया है. इस दिन शनि का यह परिवर्तन कल्याणकारी फल प्रदान कर सकते हैं. शनि की कृपा पाने के लिए इस दिन इन बातों का ध्यान रखें-




शनि मार्गी- 15 नवंबर 2024 को क्या करें

  • गरीबों को भोजन, वस्त्र आदि का दान करें
  • असहाय लोगों की मदद करें
  • मजदूर और अपने सहयोगी कर्मियों का आदर सम्मान करें तथा उन्हें उपहार आदि दें
  • अस्पताल में मरीजों को फल आदि का वितरण करें
  • सर्दी शुरु हो गई हैं, पशु-पक्षियों के लिए उचित व्यवस्था करें
  • काले कंबल का दान करें

इन कार्यों को करने से शनि प्रसन्न होते हैं और अशुभ होने पर भी शुभ फल देने लगते हैं. शनि की कृपा से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं और धन, सुख-समृद्धि बनी रहती है. शनि कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुंभ राशि में मार्गी हो रहे हैं, जो उनकी स्वयं की राशि है. यानि शनि कुंभ राशि के स्वामी हैं.

यह भी पढ़ें- Gochar 2024 in November: नवंबर 2024 में होगा शनि की चाल में सबसे बड़ा परिवर्तन

Read More at www.abplive.com