vastu kamdhenu cow in home Your safe filled with money Life is full of joy

Vastu Tips: घर या फिर कार्यक्षेत्र में लगाई जाने वाली ये तस्वीरें यदि वास्तु के हिसाब से शुभ हों तो आपके जीवन में सकारात्मकता लाती हैं. वहीं घर में लगाई जाने वाली कुछ तस्वीरे आपके ऊपर नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकती हैं. ज्योतिषाचार्या एवं वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा की मानें तो वास्तु में ऐसी कई शुभ अशुभ चीजों के बारे में विस्तार से बताया गया गया है. ऐसी ही एक चीज है कामधेनु गाय की मूर्ति. वास्तु के अनुसार, घर में कामधेनु गाय की मूर्ति लगाना शुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि घर में सही दिशा में कामधेनु गाय की मूर्ति रखने से घर में सुख, समृद्धि और वैभव आता है. साथ ही परिवार के सदस्य हमेशा खुशहाल जीवन जीते हैं. 

पूर्वोत्तर दिशा में लगाएं कामधेनु गाय की मूर्ति
यदि आप कामधेनु गाय की मूर्ति घर पर लगाना चाहते हैं, तो ईशान कोण यानी पूर्वोत्तर दिशा में लगाएं. हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस दिशा में देवी देवताओं का वास होता है. साथ ही इसे सबसे पवित्र स्थान माना जाता है. ऐसे में इस दिशा में कामधेनु गाय की मूर्ति लगाना आपके लिए शुभ होगा.  

पूजा घर में रखें कामधेनु गाय की मूर्ति 
वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा बताती हैं कि कामधेनु गाय की मूर्ति को आप पूजा घर में स्थापित कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने घर के मुख्य दरवाजे पर भी इस मूर्ति को स्थापित कर सकते हैं.

धातु की मूर्ति घर में लगाएं
घर में कामधेनु गाय की प्रतिमा किसी भी धातु में लगाई जा सकती है. यदि आप धातु की मूर्ति नहीं रख पा रहे हैं तो सामान्य कामधेनु की तस्वीर भी लगा सकते हैं. 

कामधेनु गाय की मूर्ति से लाभ 
कामधेनु गाय की कृपा जिस पर बनी रहती है, उस घर के सदस्य कभी भी आर्थिक संकट से नहीं जूझते हैं. वास्तु के अनुसार कामधेनु गाय में मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और देवी सरस्वती के गुण मौजूद होते हैं. ऐसे में कामधेनु गाय की तस्वीर लगाने से भी कई लाभ मिलते हैं.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किस रंग का पेंट करवाना चाहिए

Read More at www.abplive.com