Baba Vanga Predictions 2025 Muslim rule in European countries

Baba Vanga Predictions 2025 in Hindi: बाबा वेंगा एक ऐसी महिला जो भविष्यवक्ता थी. इनका असली नाम वेंजेलिया पांडेव गुश्टेरोवा जिनका जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था. बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी भयंकर तूफान की चपेट में आने की वजह से चली गई थी. जिसके बाद से ही उन्हें भविष्य दिखाई देने लगा था.

प्रथम विश्व युद्ध में बाबा वेंगा के पिता बुल्गारिया सेना में अपनी सेवा दे रहे थे, दूसरी ओर उनकी मां ने भी जल्दी ही बाबा वेंगा का साथ छोड़ दिया, जिस वजह से उनका अधिकतम समय पड़ोसियों और करीबी मित्रों के साथ बिता था. 11 अगस्त, 1911 में बाबा वेंगा का स्तन कैंसर के कारण निधन हो गया. मरने से पहले उन्होंने कई भविष्यवाणी की जो बिलकुल सच साबित हुई. जानते हैं बाबा वेंगा के द्वारा की गई कौन-कौन सी भविष्यवाणी सच साबित हुई.

सच हो चुकी भविष्यवाणी

  • द्वितीय विश्वयुद्ध के बारें में बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई.
  • सोवियत संघ, चेकोस्लोवाकिया और यूगोस्लाविया के विघटन की भविष्यवाणी भी बाबा वेंगा ने की थी.
  • चेरनोबिल आपदा की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई.
  • बाबा वेंगा ने जार बोरिस तृतीय की मौत की तारीख का ऐलान भी किया था.
  • उन्होंने रूसी पनडुब्बी कुर्स्क के डूबने की बात भी कही थी.
  • राजकुमारी डायना की मौत की तारीख को बताना
  • 1985 में उत्तरी बुल्गारिया में भूकंप आने की भविष्यवाणी करना.
  • अमेरिका में 9/11 के हमलों का जिक्र करना.
  • 2004 में सुनामी आने की भविष्यवाणी करना.

आगामी भविष्यवाणी क्या है?

बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में बताया कि दुनिया के अंत की शुरुआत साल 2025 से होना शुरू हो जाएगी. वही बाबा वेंगा ने बताया कि साल 5079 में दुनिया से मनावत का अंत हो जाएगा.

  • साल 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है. जिसकी वजह से यूरोप की आधी आबादी खत्म हो जाएगी.
  • साल 2043 तक यूरोप के देशों में मुस्लिम शासन होगा.
  • साल 2076 में पूरी दुनिया में कम्युनिस्ट शासन को अपनाने लगेगी.
  • बाबा वेंगा ने ये बताया की साल 5079 में प्राकृतिक घटना के कारण दुनिया का अंत होना संभव है. 

यह भी पढ़ें- बाबा वेंगा की 2025 की भविष्यवाणी भय का आंतक पैदा कर सकती है

Read More at www.abplive.com