Prateik Babbar Opens up About Drug Addiction and drugs impact on his personal and professional life actor reveals his trauma

Prateik Babbar Opens up About Drug Addiction: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने हाल में ही अपनी ड्रग्स की लत और उससे छुटकारा पाने की लड़ाई के बारे में बात की है.  उन्होंने इन बातों पर भी विराम लगाया है कि इंडस्ट्री में आने के बाद प्रतीक ने ड्रग्स लेना शुरू किया था. उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर ड्रग्स की लत से होने वाले इफेक्ट पर भी बात की है.

बॉलीवुड बबल के साथ हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान प्रतीक ने ड्रग की लत और उससे आगे बढ़ने के बारे में बात की है. बॉलीवुड फिल्म जाने तू या जाने ना, धोबी घाट और मेड इन हैवेन जैसी सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके प्रतीक ने उस गलत धारणा के बारे में बात की जिसमें कुछ लोगों का मानना था कि वो फिल्मों में आने के बाद लती हुए.


12 की उम्र में शुरू कर दिया था ड्रग्स
प्रतीक ने कहा, ”उन्होंने ड्रग्स लेना तब शुरू किया जब वो साढ़े 12 साल का था. मैं क्लेरिफाई करना चाहता हूं कि ये सब फिल्मों की वजह से नहीं हुआ. दुर्भाग्य से मेरी परवरिश अलग तरह से हुई और मेरी फैमिली की सिचुएशन थोड़ी कॉम्प्लिकेटेड थी. उसकी वजह से मैंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया.”

बहुत पैसे की वजह से नहीं शुरू किया ड्रग्स
प्रतीक बब्बर ने आगे ये भी कहा कि- ऐसा नहीं है कि मैं फिल्मों में आया और मुझे बहुत पैसे मिले इसलिए मैं ड्रग्स लेने लगा. मैं बहुत पहले से ड्रग्स में था. दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक ने ये भी कहा कि शुरुआती अनुभवों से मिला ट्रॉमा उनके रिश्तों को प्रभावित करता है.

इन सबसे आगे निकल चुके हैं प्रतीक
प्रतीक ने कहा, ”ड्रग्स उनके ट्रॉमा से जुड़ा हुआ है, तो जब तक ट्रॉमा खत्म नहीं होगा तब तक ये उनके रिश्तों और लाइफ की बाकी चीजों पर भी असर डालेगा. लेकिन एक समय आता है जब आपको चीजें सही करने के लिए काम करना होता है और मैं इस पर कई सालों से काम कर रहा हूं.”

प्रतीक ने इसी दौरान अपने मंगेतर और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद में जो भी सुधार किया उसमें प्रिया का बहुत सपोर्ट रहा. प्रतीक बताते हैं कि प्रिया उन्हें कई तरीकों से बेहतर बनने में मदद कर रही हैं. और वो एक-दूसरे को आगे बढ़ने में सपोर्ट कर रहे हैं.

प्रतीक ने आगे ये भी कहा कि ये लाइफ है और आप जानते हैं कि आपको आगे बढ़ना होगा. बता दें कि प्रतीक ने इसी साल प्रिया संग इंगेजमेंट के बारे में घोषणा की थी. 

प्रतीक बब्बर का वर्कफ्रंट
प्रतीक बब्बर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ में दिखने वाले हैं. इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस डायरेक्ट कर रहे हैं. 

और पढ़ें: परिवार के खिलाफ जाकर की शादी, फिर बिना तलाक लिए सालों अलग रहे करीना कपूर के पेरेंट्स, ये थी वजह

Read More at www.abplive.com