मेरठ में किसानो के लिए मुसीबत बना रेलवे अंडरपास, नौ क्विंटल वजन में ही फिसलने लगी भैंसा-बुग्गी

दौराला। दादरी-पीरपुर मार्ग पर बनाया गया रेलवे अंडरपास किसानों के लिए मुसीबत बना हुआ है। ढलान अधिक होने के कारण कम भार पर भी किसानों की भैंसा बुग्गी फिसलने लगती है। भाकियू के जिला सचिव प्रशांत चौधरी की शिकायत पर शुक्रवार को रेलवे के अधिकारी राजेश व सतेंद्र मामले की जांच करने पहुंचे। उन्होंने मार्ग को फिलहाल खुरदरा करने का आश्वासन दिया, ताकि पेराई सत्र में किसानों को दिक्कत न हो।

भाकियू के जिला सचिव प्रशांत चौधरी ने बताया कि कुछ साल पहले दादरी-पीरपुर मार्ग पर रेलवे अंडरपास का निर्माण किया गया था, लेकिन अंडरपास की चौड़ाई कम होने से एक बार में एक ही बड़ा वाहन जा सकता है। साथ ही ढलान भी ज्यादा है। नौ क्विंटल गन्ना मिल में ले जाने वाले किसान की भैंसा बुग्गी फिसलने लगती है। इससे किसान व भैंसे को चोट लगने का डर बना रहता है।

शुक्रवार को रेलवे के अधिकारी राजेश व सतेंद्र मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि ढलान को पूरी तरह ठीक कराने की लंबी प्रक्रिया है और समय भी लगेगा। पेराई सत्र शुरू हो चुका है और यदि अभी काम शुरू किया गया तो किसानों को दिक्कत होगी। उन्होंने फिलहाल अंडरपास की सड़क को खुरदरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान आईपीएल चीनी मिल के केन मैनेजर जितेंद्र पूनिया, प्रीत, कुलदीप, अनुभव आदि मौजूद रहे।

Read More at www.asbnewsindia.com