Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल और तारक मेहता का किरदार सबसे अहम है. जेठलाल की भूमिका दिलीप जोशी निभाते हैं, जबकि तारक मेहता का किरदार पहले शैलेश लोढ़ा निभाया करते थे. हालांकि शैलेश ने शो को अलविदा कह दिया है. शो में दोनों की केमिस्ट्री शानदार थी और आज भी उनकी जोड़ी की तारीफ फैंस सोशल मीडिया पर करते थे. हालांकि एस बार खबर आई थी कि दिलीप और शैलेश सेट पर आपस में एक-दूसरे से बात नहीं करते थे.
जब जेठालाल-तारक मेहता की अनबन की उड़ी थी अफवाह
साल 2021 में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह उड़ी कि दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा के बीच लड़ाई हो गई. फैंस ये जानकर काफी दुखी हो गए थे. लेकिन सच्चाई ये थी कि दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं था. इस बारे में शैलेश ने सबके सामने अपनी बात रखी थी. दिलीप संग की अफवाहों पर बात करते हुए एक्टर ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा था, ”मेरा यकीन कीजिए, दिलीप जोशी और मेरे बीच ऐसा कुछ ऐसा नहीं है. हमारा रिलेशन ऑन-स्क्रीन से कहीं ज्यादा स्ट्रांग है.”
शैलेश लोढ़ा ने दी थी सफाई
शैलेश लोढ़ा ने ये भी कहा था, ”हम लोग एक ही मेकअप रूम शेयर करते है और सेट पर सारे लोग हमें अच्छे दोस्ते कहते हैं. भले ही हम दो अलग पर्सानिलिटी के लोग है, लेकिन हम दोनों में एक चीज कॉमन है- वह है ह्यूमर. हम सेट पर बहुत मस्ती करते है. हम दोनों कई साल से एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन हमारे बीच विचार को लेकर कई क्लैश नहीं हुआ.”
शैलेश लोढ़ा को पैर में लगी चोट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेश लोढ़ा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि उनके पैर में चोट लग गई है. पैप्स के साथ वह थोड़ी बातचीत करते हैं. वीडिये देख फैंस को उनकी चिंता होने लगी. एक यूजर ने लिखा, ये तो बहुत बड़ी चोट है. एक यूजर ने लिखा, मैं प्रार्थना करता हूं कि आप जल्दी ठीक हो जाए. एक यूजर ने लिखा, मेहता साहब को चोट कैसे लग गई.
Also Read- TMKOC: जेठालाल की दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में ऐसे हुई थी नट्टू काका की एंट्री, फिर घनश्याम नायक को मिला ये रोल
Read More at www.prabhatkhabar.com