झारखंड चुनाव के बीच आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई; CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव के ठिकानों पर रेड

Income Tax Department Raid on the premises of CM Hemant Soren’s PS: झारखंड विधानसभा चुनाव में राजनीति दल चुनाव प्रचार में पूरा दमखम लगाए हुए हैं। जिसमें पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस बीच आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के कई ठिकानों पर रेड की है। यह रेड रांची और जमशेदपुर में चल रही है।

पढ़ें :- राहुल गांधी, बोले-BJP-RSS आपको वनवासी कहकर जल-जंगल-जमीन छीनना चाहती है, जबकि इस पर सबसे पहला अधिकार आपका

जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार (पीए) सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर रेड में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है की इनकम टैक्स विभाग ने सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 जगहों पर छापेमारी की है। जिनमें रांची के सात और जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत 9 जगहों पर रेड चल रही है। हालांकि, आयकर विभाग ने कार्रवाई को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

दूसरी तरफ, सीएम हेमंत सोरेन ने अभी तक इस कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग की इस कार्रवाई से प्रदेश की सियासत गरमा सकती है, क्योंकि सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी जेएमएम पहले ही केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com