CJI DY Chandrachud: ‘मुझे ट्रोल करने वाले बेरोजगार हो जाएंगे’, विदाई भाषण चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने ली चुटकी

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में आखिरी दिन था. वे रविवार को रिटायर हो रहे हैं. उन्होंने अपने विदाई भाषण में उनकी ट्रोलिंग करने वालों पर चुटकी ली. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, ‘मैं शायद सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाला जज हूं. मैं सोचता हूं कि मुझे ट्रोल करने वाले सोमवार से क्या करेंगे? वह तो बेरोजगार हो जाएंगे.’

जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपने विदाई भाषण में बशीर बद्र का यह शेर भी पढ़ा, ‘मुख़ालिफ़त से मिरी शख़्सियत संवरती है. मैं दुश्मनों का बड़ा एहतिराम करता हूं.’

Read More at www.abplive.com