इस समुद्री तट से गुजरेगा चक्रवाती तूफान! इन राज्यों में बरपाएगा कहर, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Cyclonic Storm Alert : उत्तर भारत में जहां सर्दी धीरे-धीरे दस्तक दे रही है तो वहीं दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी है। मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आई, जिससे ठंड बढ़ रही है, जबकि पहाड़ी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। बंगाल की खाड़ी पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिससे कई राज्यों में जमकर बादल बरसने के आसार हैं। आइए जानते हैं कि आईएमडी का क्या है लेटेस्ट अपडेट?

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और अब यह समुद्री तल से 3.6 किमी ऊपर तक फैल गया है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी पर अगले 48 घंटों में लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। अगले दो दिनों में इसके तमिलनाडु और श्रीलंका तटों की ओर बढ़ने के आसार हैं, जिससे कई राज्यों में तेज तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

—विज्ञापन—

यह भी पढे़ं : दिल्ली NCR में धुंध तो राजस्थान में लुढ़का पारा, उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम? जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

आईएमडी का अलर्ट जारी

—विज्ञापन—

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है, जबकि इन राज्यों के कुछ हिस्सों में जमकर बादल बरसेंगे। आंध्र प्रदेश में भी झमाझम बरसात होने के आसार हैं।

यह भी पढे़ं : फिर लौटा चक्रवाती तूफान! दिल्ली समेत इन राज्यों में सताएगी सर्दी, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

आईएमडी के अनुसार, तटीय तमिलनाडु और केरल में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में 09-14 नवंबर के दौरान जमकर बादल बरसेंगे। अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा।

Current Version

Nov 08, 2024 17:42

Written By

Deepak Pandey

Read More at hindi.news24online.com