Jharkhand election 2024 shivraj singh chouhan cornered jmm on illegal bangladeshi migrants issue

Jharkhand Assembly Election 2024: केंद्रीय मंत्री और झारखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सत्तारूढ़ जेएमएम सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “ये हमारी बहनों और बेटियों की ताकत है जो इस बेईमान JMM-कांग्रेस सरकार के खिलाफ खड़ी हैं, ये इनके अत्याचार, अन्याय और आतंक को समूल नष्ट करने की ताकत है.”

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवराज सिंह ने कहा, ”ये हमारी रोटी, बेटी, माटी की रक्षा करने की ताकत है. ये हमारे विकास और उन्नति के लिए समर्थन है, बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की ताकत है.” शिवराज सिंह लगातार झारखंड का दौरा कर बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. यहां उन्होंने राजधानी रांची में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया. शिवराज ने कहा कि जनजातीय अस्मिता की रक्षा और संस्कृति के संरक्षण के लिए झारखंडवासियों में उत्साह है.

सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे 2100 रुपये – शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया जहां उन्होंने कहा, ”मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहनों के खाते में पैसे डाल रही है. झारखंड में भी सरकार बनते ही बहनों के खाते में ₹2100 डाले जाएंगे; यह भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है.”

बांग्लादेशी घुसपैठिए के मुद्दे पर हिमंत ने सीएम हेमंत को घेरा

समाचार एजेंसी के मुताबिक झारखंड में बीजेपी के चुनाव उप-प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. आज झारखंड में लगातार घुसपैठिए आ रहे हैं, इस सरकार(राज्य) ने हाईकोर्ट में कहा है कि घुसपैठिए नहीं आ रहे हैं. मैं पूछता हूं कि संथाल परगना में मुस्लिम आबादी 10% से बढ़कर 34% हो गई है, क्या ये यहां के मुसलमान हैं? वे(हेमंत सोरेन) सिर्फ़ वोट बैंक के दलाल हैं. अगर वे वोट बैंक के दलाल नहीं हैं तो उन्हें कहना चाहिए कि वे घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे.”

ये भी पढ़ें- झारखंड चुनाव के बीच पप्पू यादव ने किया ऐसा दावा, सियासी हलचल बढ़ी, बोला- ‘BJP अल्पसंख्यकों की सरकार…’

Read More at www.abplive.com