diamond Wear very auspicious for Taurus and Libra know gems astrology

Gems Astrology: हीरा (Diamond) पहनने का ख्वाब हर किसी का होता है. हीरे की चमक व्यक्ति के भाग्य को चमका सकती है. आज के समय में लोग सोने (Gold) से ज्यादा हीरे (Diamond) को खरीदना और पहनना पसंद करते हैं. हीरा सबसे किमती रत्नों में से एक है. 

हीरा शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) की मानें को हीरा पहनने से सुख-समृद्धि आती है, साथ ही आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है. 9 रत्नों (Navratan) में हीरा एक ऐसा रत्न है तो शुक्र (Shukra) का रत्न माना गया है. शुक्र ग्रह (Venus Planet) को भौतिक सुख सुविधाओं का कारक माना गया है. लेकिन हीरा कभी भी बिना किसी ज्योतिष से पूछे बिना ना धारण करें.

हीरा कौन लोग पहन सकते हैं? (Who Can Wear Diamond?)

  • वृषभ और तुला राशि वालों के लिए हीरा पहनना बहुत शुभ होता है. इन राशि में जन्म लेने वाले लोग विलासी और उत्तम चीजों से प्रभावित होते हैं. इन्हें मंहगी और किमती चीजों का शौक होता है. इन दोनों ही राशि के लोग अगर हीरा पहनते हैं तो उनके लिए लाभकारी होता है, साथ ही सौभाग्य में वृद्धि होती है.
  • मिथुन, कन्या और मकर राशि वाले भी हीरा पहन सकते हैं. इन राशि वालों के लिए भी हीरा पहनना शुभ होता है.

हीरा कैसे पहने? (How To Wear Diamond?)

  • हीरा पहनना चाहते हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि हीरे को हमेशा सोने या चांदी में जड़वाकर पहने.
  • हीरा पहने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. किसी भी दिन इसको धारण ना करें. दिन को देखकर इसे पहने.
  • पहली बार अगर हीरा पहन रहे हैं तो किसी ज्योतिषी से सलाह अवश्य लें.
  • हीरे को पहनने से पहले उसकी शुद्धि अवश्य जांच लें.

November Gochar 2024: नवंबर 2024 का सबसे बड़ा गोचर किस राशि में होगा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें

Read More at www.abplive.com