Meerut police starts Traffic month take action against on breaking traffic rules ann

UP Traffic Rules: सड़कों पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले अब सावधान हो जाएं, क्योंकि मेरठ में अब ट्रैफिक पुलिस इसे लेकर सख्त एक्शन लेने की तैयारी में जुट गई गई है. अगले एक महीने तक जनपद में ट्रैफिक पुलिस ने  ‘यातायात माह’ अभियान का शुभारंभ किया है. इसके तहत ट्रैफिक नियमों से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त एक्शन होगा, इसके साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरुक भी किया जाएगा. 

मेरठ ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. ‘यातायात माह’ हर साल मनाया जाता है. जिसमें पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए पूरी ताकत झोंक देती है. गुरुवार को मेरठ पुलिस लाइन में आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा ने दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की. जिसके बाद आईजी नचिकता झा, डीएम मेरठ दीपक मीणा, एसएसपी मेरठ डा. विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, सीएमओ डॉ अशोक कटारिया ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई. 

आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा व अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया. इस रैली में स्कूली बच्चे, एनएसीसी कैडेट्स, पुलिसकर्मी भी शामिल रहे. यातायात जागरूकता रैली जहां से भी गुजरी वहां लोगों को जागरूक किया गया और बताया गया कि आखिर कैसे जरा सी असावधानी की वजह से परिवार पर संकट आ जाता है. जरा सी लापरवाही ही भारी पड़ सकती है. 

ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वाले हो जाएं सावधान! जरा सी लापरवाही पड़ेगी भारी, हो सकता है सख्त एक्शन

नियम तोड़ने वालों पर होगा सख्त एक्शन
मेरठ में यातायात माह के दौरान जहां एक तरफ हर रोज शहर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. तो दूसरी तरफ यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी. बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना पंजीकरण के वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. हेलमेट न पहनने वालों के भी चालान किए जाएंगे. स्कूल कॉलेजों में जागरूकता को लेकर भी कार्यक्रम किए जाएंगे और बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी.

30 नवंबर तक चलेगा अभियान
यातायात माह 30 नवंबर तक चलेगा और इसमें खास फोकस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पर होगा. डीएम दीपक मीणा ने बताया कि यातायात माह हर साल मनाया जाता है और पुलिस लाइन में इसका शुभारंभ कर दिया गया. हमें पूरी उम्मीद है कि लोग पहले से काफी जागरूक हुए हैं और ये जागरूकता और बढ़ेगी. सड़क दुर्घटनाएं कैसे रुकें ये हम सबकी जिम्मेदारी है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘कांग्रेस का भी वही हश्र होगा जो अनुच्छेद 370 और 35ए का हुआ’

Read More at www.abplive.com