Venus Transit 2024 shukra gochar in dhanu rashi these zodiacs will get benefit in love and romance

Venus Transit 2024: लव और रोमांस (Love & Romance) के कारक शुक्र (Venus) ग्रह जल्द ही अपना राशि परिर्वतन करेंगे. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से कई राशियों की लव लाइफ में बड़े बदलाव आ सकते हैं. यह बदलाव शानदार होंगे. शुक्र ग्रह धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं. शुक्र का यह गोचर कई राशियों की लाइफ में शानदार परिवर्तन लेकर आने वाला है.

कब होगा शुक्र का गोचर 2024 ? (When is Venus Transit 2024 ?)

शुक्र ग्रह मंगल की राशि वृश्चिक से  गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेंगे. शुक्र 13 अक्टूबर से वृश्चिक राशि में विराजमान थे, 7 नवंबर, 2024 गुरुवार को गुरु की राशि धनु में शुक्र का यह गोचर कई राशियों के लिए लव के मामले में शानदार रहेगा. 7 नवंबर, बृहस्पतिवार को सुबह 3.31 मिनट पर शुक्र का गोचर होगा.

इन राशियों को होगा लाभ-

मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों लव लाइफ में सफलता मिलेगी. अगर लंबे समय से आप प्यार को पाने का इंतजार कर रहे थे, आपको मिलेगा. अपने भावुक स्वाभाव को पीछे रखकर आगे बढ़ें. लव मैरिज के लिए सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिे शुभ है.

मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर लाभकारी साबित हो सकता है. इस दौरान आपरो विवाह और पार्टनरशिप बिजनेस में लाभ होने की संभावना है. इस समय प्रसन्‍न रहेंगे और आपको अपने प्रयासों से लाभ प्राप्‍त होगा.

धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर शानदार साबित होगा. लव लाइफ में पॉजीटिव रिजल्ट मिलेंगे, विवाद की स्थिति जो लंबे समय से बनी हुई थी, उसका अंत होगा. लाइफ पार्टनर का सपोर्ट आपके साथ होगा. शादी के लिए लंबे समय से अगर प्रयास कर रहे थे, तो आपकी इच्छा जल्द पूर्ण हो सकती है.

Labh Panchami 2024: दिवाली बाद लाभ पंचमी पर आज एक बार फिर बना खरीदारी का शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

Read More at www.abplive.com