Anil Kapoor suffered from calcification in his right shoulder and some symptoms of Achilles tendonitis

अनिल कपूर दाहिने कंधे में एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. इस गंभीर बीमारी का नाम कैल्सीफिकेशन है. अनील को जैसे ही इस बीमारी का पता चला वह जर्मनी में जाकर इसका इलाज करवाएं. लेकिन आज हम आपको विस्तार से बताएंगे. इस बीमारी के लक्षण और इलाज. अनिल कपूर को जो बीमारी थी दरअसल उसमें टेंडन में कैल्शियम जमा होने लगता है .वे 10 साल से अधिक समय तक एचिलीस टेंडोनाइटिस से भी पीड़ित रहे.

कैल्सीफिकेशन और एचिलीस टेंडोनाइटिस के लक्षण

कैल्सीफिकेशन और एचिलीस टेंडोनाइटिस के लक्षण इस प्रकार हैं. कैल्सीफिकेशन आपको अपना हाथ उठाने या पैर फैलाने या बिना सहारे के उठने में परेशानी हो सकती है. एचिलीस टेंडोनाइटिस होने पर हाथों और उंगलियों के ज्वाइंट में काफी ज्यादा दर्द हो सकता है. खासकर सुबह के समय, या टेंडन के फटने पर आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपके पीठ पर लात मारी जा रही है.

कैल्सीफिकेशन फिजियोथेरेपी दर्द से ऐसे पा सकते हैं राहत

इस बीमारी के कारण चलना या दौड़ने में भी मुश्किल हो सकता है. इस गंभीर स्थिति से निकलने के लिए कुछ इलाज जरूरी है. आइए इसे जाने कैल्सीफिकेशन फिजियोथेरेपी दर्द से राहत दिलाने और ब्लड सर्कुलेशन और गति को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है. दवाएं जमा को तोड़ने में भी मदद कर सकती हैं. आमतौर पर सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती है. और कुछ मामलों में यह स्थिति अपने आप ठीक हो सकती है. एचिलीस टेंडोनाइटिस एक डॉक्टर एचिलीस टेंडोनाइटिस का इलाज कई तरह के इलाज के जरिए किया जा सकता है. कपूर का इलाज डॉ. मुलर ने किया, जिन्होंने उन्हें सर्जरी के बिना ठीक होने में मदद की.

ये भी पढ़ें: कितनी डेंजरस है ये बीमारी, जिससे जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, ये हैं लक्षण और बचाव

एचिलीस टेंडोनाइटिस जिसे एचिलीस टेंडिनोपैथी के नाम से भी जाना जाता है. एक ऐसी स्थिति है जो एचिलीस टेंडन में सूजन, दर्द और सूजन का कारण बनती है. एचिलीस टेंडन वह टेंडन है जो आपके पैर के पिछले हिस्से को आपकी एड़ी से जोड़ता है और इसका उपयोग चलने, दौड़ने और कूदने के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट

एचिलीस टेंडोनाइटिस के कुछ सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं: टखने के पिछले हिस्से में दर्द और सूजन और अकड़न.एचिलीस टेंडोनाइटिस टेंडन पर बार-बार तनाव पड़ने के कारण हो सकता है. एचिलीस टेंडोनाइटिस को रोकने के लिए, आप यह कर सकते हैं.

धीरे-धीरे अपने व्यायाम की तीव्रता और अवधि बढ़ाएं.ऐसे जूते पहनें जो कुशनिंग और आर्च सपोर्ट प्रदान करें. व्यायाम से पहले, दौरान और बाद में अपनी पिंडली की मांसपेशियों और एचिलीस टेंडन को स्ट्रेच करें.अपनी पिंडली की मांसपेशियों को मजबूत करें. उच्च-प्रभाव और कम-प्रभाव वाली गतिविधियों को बारी-बारी से करें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com