Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 box office collection opening weekend ajay devgn kartik aaryan

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: इस दिवाली पर सिनेमाघरों में भीड़ लग गई है. एक साथ दो बड़े बजट की फिल्में रिलीज हुई हैं और दोनों को ही बहुत पसंद भी किया जा रहा है. दिवाली के मौके पर अजय देवगन की सिंघम अगेन तो रिलीज हुई है साथ ही कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 भी आई है. दोनों ही फिल्मों को लेकर बहुत बज था और ये बज फिल्म के कलेक्शन में साफ देखने को मिला है. सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने वीकेंड पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी है. आइए आपको बताते हैं कि पहले वीकेंड पर किसने कितना कलेक्शन किया है.

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की बात हमेशा से अलग रही है. उनकी लेटेस्ट फिल्म सिंघम अगेन भी जलवा दिखा रही है. इस मल्टीस्टारर फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लाइनें लग रही हैं. ओपनिंग वीक में ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है. वहीं दूसरी तरफ भूल भुलैया 3 का कलेक्शन भी जबरदस्त रहा है.

ओपनिंग वीकेंड पर किसने मारी बाजी
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 35 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ सिंघम अगेन की 3 दिनों की कुल कमाई अब 121.00 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं भूल भुलैया 3 की बात करें तो फिल्म ने संडे को 35.5 करोड़ का कलेक्शन किया है और तीन दिन में टोटल कलेक्शन 106 करोड़ हो गया है. बेशक सिंघम अगेन ओपनिंग वीकेंड पर भूल भुलैया 3 से आगे रही हो लेकिन कार्तिक ने पूरी टक्कर दी है. दोनों ही फिल्में 3 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं. जिसकी वजह से मेकर्स को खूब फायदा हो रहा है.

सिंघम अगेन की बात करें तो फिल्म में करीना कपूर, अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह ने अहम रोल निभाते नजर आए हैं. वहीं बात भूल भुलैया 3 की करें तो कार्तिक के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आईं हैं.

ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2024: भाई वियान को लगाया टीका, फिर खिलाई मिठाई, शिल्पा शेट्टी ने अपनी चार साल की बेटी समिशा के भाई दूज सेलिब्रेशन की तस्वीरें की शेयर

Read More at www.abplive.com